भाजपा की सुपरफ़ास्ट भजनलाल शर्मा सरकार नें ऐतिहासिक उपलब्धियां का इतिहास रचा


भजनलाल शर्मा सरकार नें 100 दिन में वह कर दिखाया जो कांग्रेस 5 साल में नहीं कर सकी - अरविन्द सिसोदिया 

भाजपा की राजस्थान में सुपरफ़ास्ट भजनलाल शर्मा राज्य सरकार नें मात्र 100 दिन की सरकार में ही ऐतिहासिक उपलब्धियों का इतिहास रचा है। राजस्थान को सिंचाई और पेयजल की परियोजना को स्वीकृत किया और लोककल्याण के सभी क्षेत्रों में कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है।इन उपलब्धियों को भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को पढ़ना चाहिए और जनता के बीच इनकी चर्चा करनी चाहिए।

भाजपा की भजनलाल सरकार का ब्यौरा 

प्रगति पथ पर गतिमान, आपणो अग्रणी राजस्थान
अलौकिक धाम श्री राम मंदिर अयोध्या
राष्‍ट्रीय अस्‍मिता के पुनरुत्‍थान की प्राण-प्रतिष्‍ठा
पौष शुक्‍ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, 22 जनवरी, 2024

• मंदिर निर्माण में नींव से लेकर भवन तक राजस्‍थान का अहम योगदान। नींव में राजस्‍थान के 50 से अधिक मंदिर, मठ, आश्रम और तीर्थ क्षेत्रों की मिट्‌टी डाली गई है।

• जयपुर से अयोध्या के लिए विशेष विमान सेवा प्रारंभ।
• 3,000 वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क यात्रा कराई गई।
• सात संभाग मुख्यालयों से अयोध्या के लिए बस सेवा प्रारंभ।
450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर 1 जनवरी, 2024 से शुरू
• प्रदेश में 1 जनवरी, 2024 से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरू।
• उज्‍ज्‍वला एवं अन्य गरीब परिवारों (बीपीएल) की महिलाओं को मात्र 450 रुपए में हर माह मिलेगा एक रसोई गैस सिलेंडर।
• 450 रुपए से अधिक भुगतान की गई अन्तर राशि राज्य सरकार द्वारा परिवार के मुखिया के जनाधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में जमा करवाई जा रही है।
प्रदेश में जल उपलब्धता का नया युग
• प्रदेश में 11 हजार 200 करोड़ रुपये की राशि से मुख्यमंत्री जल स्‍वावलम्‍बन अभियान 2.0 शुरु।
• संशोधित पार्वती - कालीसिंध - चम्बल (एकीकृत ईआरसीपी) परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लहलहाएंगी फसलें। प्रदेश की 40 प्रतिशत आबादी को मिलेगा पेयजल।
• 30 वर्ष से लम्बित मांग का 60 दिन में समाधान करते हुए राजस्थान, हरियाणा और केन्द्र सरकार के समन्वय से शेखावाटी क्षेत्र को यमुना जल उपलब्‍ध कराने के लिए त्रिपक्षीय समझौता।
• हथिनीकुंड से 260 किमी भूमिगत पाइपलाइन द्वारा सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नीमकाथाना जिले को मिलेगा पेयजल। करीब 19500 करोड़ रुपये की आएगी लागत। 1.05 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा भी होगी उपलब्‍ध।
• देवास परियोजना के तृतीय एवं चतुर्थ चरण से उदयपुर शहर को पेयजल की आपूर्ति होगी सुचारु। अब वर्ष भर लबालब रहेंगी उदयपुर शहर की झीलें।
• परियोजना के तृतीय एवं चतुर्थ चरण पर करीब 1691 करोड़ रुपये होंगे खर्च ।
ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनता राजस्थान
• राजस्थान में ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए केन्द्र की ऊर्जा कम्पनियों के साथ एमओयू ।
• प्रदेश में थर्मल एवं अक्षय ऊर्जा से 31825 मेगावाट का होगा बिजली उत्पादन।
• प्रदेश में 2030 तक की 20 हजार मेगावाट की बेसलोड तथा 30 हजार मेगावाट की अधिकतम मांग की होगी पूर्ति।
• प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू सोलर संयंत्रों पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी।
रोजगार एवं कौशल विकास
• प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने हेतु आगामी वर्ष लगभग 70 हजार पदों पर होंगी भर्तियां ।
• दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्‍य योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 44,514 युवक-युवतियों को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण।
कृषक कल्‍याण को समर्पित सरकार
• पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि अब 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए वार्षिक। प्रदेश के 55 लाख किसान होंगे लाभान्वित।
• गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए पर 125 रुपए का अतिरिक्त बोनस देते हुए अब प्रदेश के किसानों से 2400 रुपए प्रति क्विंटल रुपए पर होगी खरीद।
• 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश में राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन की शुरुआत। 33 लाख किसानों को नि:शुल्क वितरित होंगे बीज के मिनिकिट।
रोडवेज किराये में 50% की छूट
• रोडवेज की साधारण एवं द्रुतगामी श्रेणी की बसों के किराये में 60 से 80 वर्ष के वरिष्‍ठ नागरिकों को अब 50 प्रतिशत की छूट।
श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना
हर जरूरतमंद को भरपेट भोजन
• श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रारंभ।भोजन सामग्री का वजन 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम किया।
• माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई श्री अन्न योजना से प्रेरणा लेते हुए भोजन में श्री अन्न शामिल किए।
• अनुदान बढ़ाकर 22 रुपये प्रति थाली किया।
युवाओं का भविष्‍य होगा सुरक्षित
पेपर लीक के खिलाफ एसआईटी का गठन
• पेपर लीक के मामलों की त्वरित जांच एवं सख्त कार्यवाही के लिए एसआईटी का गठन किया गया।
• एसआईटी के गठन के बाद भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक एवं अनियमितताओं के सम्बंध में 15नए प्रकरण दर्ज, 63 गिरफ्तारियां।
• मुख्य सचिव व डीजीपी स्तर से भर्ती परीक्षाओं की मॉनिटरिंग।
अपराध की रोकथाम के लिए नए कदम
• संगठित अपराध उन्मूलन हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया।
• इस वर्ष 5 जनवरी से 25 फरवरी तक विशेष अभियान में 9371 आदतन, 646 ईनामी, टॉप-10 कैटेगिरी के 1092 तथा 4295 स्‍थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
• भ्रष्टाचार पर रोक के लिए राज्य में कार्यवाही हेतु सीबीआई को अनुमति की बाध्यता खत्म।
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना
• प्रदेश में गोवंश संरक्षण के साथ ही, गोवंश हेतु शेड, खेळी का निर्माण तथा दुग्ध, चारा, बाट सम्बन्धी उपकरण खरीदने हेतु एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त अल्‍पकालीन ऋण उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना। प्रथम चरण में 5 लाख गोपालक परिवारों को ऋण दिया जायेगा। योजना पर आगामी वर्ष 150 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
सामाजिक सुरक्षा
• सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत अब वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, एकल नारी पेंशन, परित्‍यक्‍ता, विशेष योग्यजन पेंशन, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक पेंशन 1150 रुपए प्रतिमाह।
• करीब 73 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलने लगा है। इस मद में 1800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।
महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण
• महिला सुरक्षा हेतु राज्य के समस्त पुलिस थानों में महिला डेस्क एवं प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन।
• लाडली सुरक्षा योजना के तहत अपराध की प्रभावी रोकथाम के लिए प्रत्येक जिले में सीसीटीवी कैमरे स्थापित।
• जन्म से ही आर्थिक सम्बल देने के लिए बालिकाओं को एक लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड।
• आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि। गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चे के लिए देय राशि 5 हजार से बढ़ाकर 6500 रुपए।
• राजस्थान में 11.24 लाख महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से 3 साल में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक करीब 3 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जा चुका है। इस योजना को और अधिक गति देते हुए आगामी वर्ष में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मीसा बन्दियों का सम्मान
• आपातकाल के समय लोकतांत्रिक मूल्‍यों के लिए संघर्ष करने वाले व्यक्‍तियों को सम्‍मान एवं सहायता देने की दृष्‍टि से मीसा, डीआईआर आदि बंदियों हेतु वर्ष 2008-09 में प्रारम्‍भ की गई राजस्‍थान लोकतंत्र सेनानी सम्‍मान पेंशन योजना। लोकतंत्र सेनानियों को अब 20 हजार रुपये मासिक पेंशन और 4 हजार रुपये की मासिक चिकित्सा सहायता।
अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
• अवैध खनन के विरूद्ध विशेष अभियान में अवैध खनन निर्गमन/भण्डारण के 2643 प्रकरण दर्ज।
• अभियान अवधि में 12.62 करोड़ रुपये से अधिक राशि के कुल 1 लाख 84 हजार मेट्रिक टन अवैध खनिज जब्त।
• 564 एफआईआर दर्ज एवं 264 गिरफ्तारियां।
• पैनल्टी वसूली के साथ-साथ मशीन एवं वाहन जब्त।
चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य
• आयुष्मान भव: के तहत समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 75,000 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन।
• मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्‍य योजना के तहत अब कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों में भी डे-केयर पैकेज की सुविधा।
• 1732 चिकित्‍सा संस्‍थान, 1806 पैकेज निर्धारित।
• सड़क दुर्घटनाओं में जीवन रक्षा के लिए 25 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस।
• आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1 करोड़ पात्र सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण कर कार्ड वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।
• मिलावट के खिलाफ प्रदेशभर में 15 फरवरी, 2024 से व्यापक अभियान प्रारंभ।
निवेश हुआ आसान
• ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस से व्यापारिक सुगमता एवं आर्थिक विकास। रिप्स (RIPS) योजना में उद्यमियों को आकर्षक एवं एकीकृत प्रोत्साहन उपलब्ध।
• वेस्टर्न डीएफसी का 38% भाग राजस्थान में होने से निवेश की अपार सम्भावनाएं। वन स्टॉप शॉप प्रणाली से 23 इकाइयों को 1375 करोड़ रुपए की निवेश अनुमति जारी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत
• राज्‍य सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए वैट में की 2% की कटौती।
• केन्द्र सरकार ने भी की पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी।
शिक्षा
सबकी शिक्षा हमारी जिम्‍मेदारी
• कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को स्कूल बैग, किताबें तथा यूनिफॉर्म के लिए प्रति विद्यार्थी 1 हजार रुपये की सहायता लगभग 70 लाख विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।
• अब अल्प आय वर्ग, लघु / सीमान्त / बंटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिक परिवार के विद्यार्थियों को के.जी. से पी.जी. तक निःशुल्क शिक्षा।
• 402 पीएम श्री विद्यालयों को उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में किया जाएगा विकसित।
सड़क विकास
सड़क नेटवर्क तैयार करने में रच रहे कीर्तिमान
• जनता की सुगम राह के लिए 1000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्‍वीकृत।
• 1000 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का उन्नयन।
• 385 करोड़ रुपए की लागत से 4 आरओबी, 1 आरयूबी एवं 2 फ्लाई ओवर के कार्य।
• प्रदेश में 2 लाख 45 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई का सड़क नेटवर्क दे रहा राजस्थान के विकास को गति।
मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना
• श्रमिकों एवं स्‍ट्रीट वेंडर्स को वृद्धावस्‍था में संबल प्रदान करने के लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना । इस योजना में 60 से 100 रुपये मासिक प्रीमियम देने पर, 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त 2000 रुपये प्रतिमान पेंशन प्राप्त होगी। शेष लगभग 400 रुपये प्रतिमाह व्यक्‍ति का प्रीमियम राज्‍य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। यह पेंशन मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्‍मान पेंशन के अतिरिक्‍त होगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा
• विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत राजस्‍थान में 4 करोड़ से अधिक लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
• कैम्पों में 2.73 करोड़ व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच, जिनमें 5.15 लाख जांचें सिकल सेल के लिए हुई।
• पीएम सुरक्षा बीमा में 10.64 लाख एवं पीएम जीवन ज्योति बीमा में 6.10 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन।
• 17 लाख से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी।
• पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत बैंकों के माध्यम से 12,300 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित।
• विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के दौरान 1 लाख 46 हजार नि:शुल्‍क गैस कनेक्‍शन जारी किये गये।
• पीएम किसान सम्‍मान निधि में 5.42 लाख कृषकों के ई-केवाईसी कर आगामी किस्‍त हेतु पात्रता निर्धारित।

टिप्पणियाँ

  1. गोविंद शर्मा अंता11 अप्रैल 2024 को 10:10 pm बजे

    मोदी जी के नेतृत्व में भजन जी की सरकार
    सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से सरोकार

    जवाब देंहटाएं
  2. गोविंद शर्मा अंता11 अप्रैल 2024 को 10:13 pm बजे

    मोदी जी के न्रेतत्व में भजन जी की सरकार
    राजस्थान के नर नारायण की सेवा ही सरोकार

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया