मझधार जीवन है ..,
जो सारी हलचल देख कर भी कुछ नहीं कर पाया..!
ठगा सा देखता रहता है ..,
अलसाया , उनिंदासा..,
अलसाया , उनिंदासा..,
समय के धारों की उत्ताम निनाद को ..;
मझधार वह जीवन है ..,
जिसे निरंतर झंझावत के साथ बहते रहना है ..!!
जीवन का रस यही है कि..,
तूफ़ान कि गती पैरों में लिए ..,
बड़ते रहो बड़ते रहो ..!!
न थका वह सूरज कभी..,
न थका वह चाँद कभी..,
जो थक गया वह अस्तित्व में है नहीं ..!!
satya kintu insaan thak jata hai , protsahit karne wala cahiye jaise nadi bhi agar barish nahi ho to nadi bhi ruk jaati hai
जवाब देंहटाएंwaaaaaaah bahut shandaar kavita hai nadi ki dhaar ki tarah hi bhawon ka prwaah hai
जवाब देंहटाएं