पद्धमनाभ मंदिर : खजानें के दुरुपयोग की कोई साजिश बर्दास्त नहीं होगी
- अरविन्द सिसोदिया
केरल के पद्धमनाभ मंदिर के खजानें में मिली दौलत , हिन्दू भगवान की विश्वसनीयता को भी दर्शाती है और उसके प्रति हिन्दुओं की श्रद्धा को भी दर्शाती है ! यह दौलत भले ही सर्वोच्च न्यायलय के निर्देश पर भगवान के खजानें से बहार लाई गई हो ! मगर इस पर सरकार का हक़ नहीं है , इसे संभाल कर रखा जाये और हिन्दुओं के मंदिरों और हिन्दू समाज के धार्मिक उत्थान के लिए काम में ही लाया जाये ! इस खजानें को खोलनें के निर्देश के पीछे भले ही कोई ताकत रहीं हों मगर इसके उपयोग और दुरुपयोग की कोई साजिश बर्दास्त नहीं होगी !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें