कपिल सिब्बल पर संगीन आरोप : रिलायंस को 650 करोड़ का फायदा पहुंचाया
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में एक के बाद एक कुर्सी गंवाते मंत्रियों के बीच अब यूपीए सरकार के एक और महत्वपूर्ण मंत्री कपिल सिब्बल पर भी उंगलियां उठी हैं। जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कपिल सिब्बल पर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि सिब्बल ने बतौर टेलिकॉम मंत्री अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन को करीब 650 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। हालांकि सिब्बल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दायर याचिका में कहा गया है कि सिब्बल ने रिलांयस को 650 करोड़ के जुर्माने की जगह सिर्फ 5 करोड़ रुपये चुकाने के लिए ही कहा। इसमें सिब्बल की भूमिका की सीबीई जांच की मांग करते हुए कहा गया है कि 13 सर्किल में लाइसेंस के लिए जुर्माना लिया जाता तो यह 650 करोड़ रुपये होता, लेकिन रिलायंस को जुर्माने में छूट दी गई।
याचिका में अटॉर्नी जनरल जी. ई. वाहनवती पर भी पूर्व संचार मंत्री ए. राजा को सुझाव देने में कुछ मूल नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
मामला पांच करोड़ में रफा दफा करवाया, कुछ तो कुटिल सिब्बल की जेब में भी गया होगा...
जवाब देंहटाएं