सर्वे: मोदी पहली पसंद, बीजेपी शिखर पर, सीटें 192-210 तक



सर्वे: मोदी पहली पसंद, बीजेपी शिखर पर, सीटें 192-210 तक
आईबीएन-7 | Jan 24, 2014
नई दिल्ली। अगर अभी चुनाव हों तो बीजेपी अबतक का अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सकती है जबकि कांग्रेस को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। आईबीएन7 के लिए सीएमडीएस के इस सर्वे में बीजेपी को अकेले 192 से लेकर 210 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 92 से 108 तक सीटें मिल सकती हैं। सर्वे में एनडीए को 211 से 231 और यूपीए को 107 से 127 सीटें मिलने का अनुमान है। ममता बनर्जी को 20 से 28 और जयललिता और लेफ्ट फ्रेंट को 15 से 23 सीटें मिल सकती हैं।

मोदी पहली पसंद

आईबीएन7 के लिए सीएसडीएस के 18 राज्यों में किए गए नेशनल ट्रैकर सर्वे में लोगों की पहली पसंद बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी हैं। सर्वे में नरेन्द्र मोदी 34 फीसदी लोगों को ने पसंद किया है जबकि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी महज 15 फीसी लोगों की पसंद हैं और सोनिया 5 फीसदी पर सिमट गई हैं। वहीं जब मोदी और राहुल के बारे में सीधे पूछा गया तो मोदी 42 फीसदी लोग प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं और राहुल को 25 फीसदी लोग प्रधानमंत्री देखना चाहेत हैं।

गौरतलब है कि IBN7 से पहले राज्यवार सर्वे की तस्वीरें पेश की। आइए आपको बताते हैं कि IBN7 के लिए 18 राज्यों में किए गए CSDS के इस सर्वे में किस राज्य में किसको कितनी सीटें मिल रही हैं।

पूरब के तीन राज्यों की तस्वीर

पश्चिम बंगाल में तृणमूल को 20 से 28 सीटें मिल रही हैं तो वाम खेमे को 7 से 13 सीटें जबकि कांग्रेस को 5-9 जबकि बीजेपी को अगर मिलीं तो 2 सीटें मिलेंगी।

ओडिशा में बीजू जनता देल को 10 से 16 तो कांग्रेस को 3 से 9 सीटें मिल रही हैं। बीजेपी को अगर मिलीं तो 4 तक सीटें मिल सकती हैं।

बिहार में बीजेपी को 16 से 24 सीटें मिल रही हैं तो जेडीयू को 7 से 13 सीटें जबकि लालू की आरजेडी को 6 से 10 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस को मिलीं तो 4 सीटें मिलेंगी।

पूरब के बाद अब रुख दक्षिण का

आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक फायदा वाइएसआर कांग्रेस को हो रहा है, उन्हें 11 से 19 सीटें मिल रही हैं तो तेलगू देशम को 9 से 15, कांग्रेस को 5 से 9 और तेलंगाना राष्ट्र समिति को 4 से 8 सीटें।

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ को 12 से 18 सीटें मिल रही हैं तो लेफ्ट को मोर्चे को 2 से 8 सीटें।

वहीं तमिलनाडु में जयाललिता की अन्ना डीएमके को 15 से 23 सीटें मिल रही हैं तो करूणानिधी की डीएमके को 7 से 13 सीटें, तो कांग्रेस को 1 से 5 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 4 से 10 सीटें।

अब बारी पश्चिम और मध्य भारत की

सबसे पहले हमने रुख किया गुजरात का जहां बीजेपी को 26 में से 20 से 25 सीटें मिल रही हैं। तो कांग्रेस को 1 से 4 सीटें, जबकि अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं।

जबकि मध्यप्रदेश में बीजेपी को 23 से 27 सीटें और कांग्रेस को 2 से 5 सीटें मिल रही हैं।

वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 25 से 33 सीटें मिल रही हैं तो कांग्रेस को 12 से 20 सीटें और अन्य को 1 से 5 सीटें मिल रही हैं।

सबसे चौंकाने वाले नतीजे उत्तर भारत के हैं दिल्ली में कांग्रेस लड़ाई से ही बाहर है। आम आदमी पार्टी को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है तो बीजेपी को 1 से 3 सीटें।

राजस्थान की 25 सीटों में बीजेपी को जहां 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को मिलीं तो अधिक से अधिक 2 सीटें मिलेंगी।

यूपी में बीजेपी का सबसे बड़ा फायदा दिख रहा है उसे 41 से 49 सीटें मिलती दिख रही हैं। तो कांग्रेस को 4 से 10 सीटें मिल रही हैं। समाजवादी पार्टी को 8 से 14 सीटें तो बीएसपी को 10 से 16 सीटें मिलती दिख रही हैं।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

वीरांगना रानी अवंती बाई

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान