रियल पब्लिक हीरो ..जनता के असली जननायक



जनता के असली जननायक


रियल पब्लिक हीरो ...
7 अक्टूबर 2001 से लगातार जनता के द्वारा निर्वाचित होता आ रहा मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी । जिसे तीन विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहूमत से जनता ने मुख्यमंत्री बनाया ।
यही तो है असली आम आदमी की पशंद !!


रियल पब्लिक हीरो ... ...
शिवराज सिंह चौहान .......लगातार 5 बार लोकसभा चुनाव जीते और चार बार विधायक चुने गये शिवराज सिंह को तीसरी वार लगातार मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।






रियल पब्लिक हीरो ...
रमन सिंह..... 1990 और 1993 में मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। उसके बाद सन्1999 में वे लोकसभा के सदस्य चुने गये। 1999 और 2003 में उन्होंने भारत सरकार में राज्य मंत्री का भी पद संभाला। 2003 में हुये विधानसभा के चुनावों में उन्होंने सफलता पाई और 7 दिसंबर 2003 छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री बने , 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने फिर से सफलता पायी और राज्य के तीसरी वार मुख्यमंत्री बने।


रियल पब्लिक हीरो ...
वसुंधरा राजे ..... लगातार 5 बार लोकसभा सांसद और चार बार विधानसभा सदस्य , लगातार तीसरी बार , केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में राज्य मंत्री तथा दूसरी बार राजस्थान  की मुख्यमंत्री !

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

वीरांगना रानी अवंती बाई

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान