खास आदमी : संजय दत्त की परोल 30 दिन और बढ़ाई गई



आम नागरिक को एक दिन का परोल देने में पचास पचड़े। और खास को ?
खास आदमी : संजय दत्त की परोल 30 दिन और बढ़ाई गई
भाषा | Jan 20, 2014,
पुणे
महाराष्ट्र सरकार ने बॉलिवुड अभिनेता और 1993 के मुंबई सीरीज बम ब्लास्ट में दोषी संजय दत्त के परोल को उनकी पत्नी मान्यता की बीमारी के आधार पर 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया।
दत्त को पिछले साल 6 दिसंबर को एक महीने का परोल दिया गया था जो एक महीने से थोड़ा अधिक समय में दूसरी बार था। इसके कारण पुणे के यरवदा जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ था जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। इससे पहले उन्हें चिकित्सा आधार पर एक महीने की छुट्टी दी गई थी और वह 30 अक्टूबर को जेल वापस लौट आए थे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सरदार पटेल प्रथम प्रधानमंत्री होते तो क्या कुछ अलग होता, एक विश्लेषण - अरविन्द सिसोदिया

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सरदार पटेल के साथ वोट चोरी नहीं होती तो, वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते - अरविन्द सिसोदिया