खास आदमी : संजय दत्त की परोल 30 दिन और बढ़ाई गई



आम नागरिक को एक दिन का परोल देने में पचास पचड़े। और खास को ?
खास आदमी : संजय दत्त की परोल 30 दिन और बढ़ाई गई
भाषा | Jan 20, 2014,
पुणे
महाराष्ट्र सरकार ने बॉलिवुड अभिनेता और 1993 के मुंबई सीरीज बम ब्लास्ट में दोषी संजय दत्त के परोल को उनकी पत्नी मान्यता की बीमारी के आधार पर 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया।
दत्त को पिछले साल 6 दिसंबर को एक महीने का परोल दिया गया था जो एक महीने से थोड़ा अधिक समय में दूसरी बार था। इसके कारण पुणे के यरवदा जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ था जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। इससे पहले उन्हें चिकित्सा आधार पर एक महीने की छुट्टी दी गई थी और वह 30 अक्टूबर को जेल वापस लौट आए थे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year

स्वतंत्रता संग्राम से जन्मा: हिन्दुत्व का महानायक केशव Dr Keshav Baliram Hedgewar