भाजपा , जिसका मतलब वास्तविक सुशासन......!


भाजपा , जिसका मतलब वास्तविक सुशासन......!
देश में भाजपा का राज जनता के लिये सुशासन और देश के जिये बेहतर विकास का रहा
है। अटलबिहारी वाजपेयी जी का शासन इसका गवाह है, जिसनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सरकारी बैंकों से किसान को सस्ते ब्याज में कर्ज के लिये किसान केड्रिट कार्ड,मोबाईल और इन्टरनेट के संसाधनों का विकास तथा , घर बैठे कुंडी खटखटा कर रसोई गैस सिलेण्डर दिये जाते थे। मंहगाई पर पूरी तरह काबू किया गया था। और उसी सुशासन का अनुकरण भाजपा शासित राज्यों में हुआ जिसके कारण गुजरात, छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश में लगातार तीन तीन बार से भाजपा की सरकारें जनता के द्वारा बनाई जा रहीं हैं। गोआ में भी उसकी सरकार है, राजस्थान में जबरदस्त बहूमत से भाजपा लौटी और दिल्ली में भी वही सबसे बड़ी पार्टी है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

वीरांगना रानी अवंती बाई

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान