भाजपा , जिसका मतलब वास्तविक सुशासन......!


भाजपा , जिसका मतलब वास्तविक सुशासन......!
देश में भाजपा का राज जनता के लिये सुशासन और देश के जिये बेहतर विकास का रहा
है। अटलबिहारी वाजपेयी जी का शासन इसका गवाह है, जिसनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सरकारी बैंकों से किसान को सस्ते ब्याज में कर्ज के लिये किसान केड्रिट कार्ड,मोबाईल और इन्टरनेट के संसाधनों का विकास तथा , घर बैठे कुंडी खटखटा कर रसोई गैस सिलेण्डर दिये जाते थे। मंहगाई पर पूरी तरह काबू किया गया था। और उसी सुशासन का अनुकरण भाजपा शासित राज्यों में हुआ जिसके कारण गुजरात, छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश में लगातार तीन तीन बार से भाजपा की सरकारें जनता के द्वारा बनाई जा रहीं हैं। गोआ में भी उसकी सरकार है, राजस्थान में जबरदस्त बहूमत से भाजपा लौटी और दिल्ली में भी वही सबसे बड़ी पार्टी है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सरदार पटेल प्रथम प्रधानमंत्री होते तो क्या कुछ अलग होता, एक विश्लेषण - अरविन्द सिसोदिया

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सरदार पटेल के साथ वोट चोरी नहीं होती तो, वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते - अरविन्द सिसोदिया