पाकिस्तान से आया था आजादी का नजराना aazadi ka Najrana

*जिसपर था सर्वस्व लुटाया,*

*मेरा वो अरमान कहां है?*

*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*

*मेरा हिन्दुस्तान कहां है?*

----

*सैंतालीस में भारत बांटा,*

*'उनको' पाकिस्तान दे दिया;*

*"दो गालों पे थप्पड़ खा लो"*

*मुझे फालतू ज्ञान दे दिया;*

*मुझे बताओ यही ज्ञान तुम,*

*'उनको' भी तो दे सकते थे;*

*नहीं बंटेगी भारत माता,*

*ये निर्णय तुम ले सकते थे;*

*मगर देश को छिन्न-भिन्न कर,*

*दुनिया भर की सीख दे गए,*

*हिन्दू को दो-फाड़ कर दिया,*

*आरक्षण की भीख दे गए!*

*एक अरब हिन्दू लावारिस,*

*कहो हमारा मान कहां है?*

*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*

*मेरा हिन्दुस्तान कहां है?*

-----

*'सेकुलर' राष्ट्र बनाना था तो,*

*बिन बंटवारे भी संभव था;*

*छद्म-धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र,*

*बिन भारत हारे भी संभव था;*

*'उन्हें' पालना ही था तो,*

*क्यों टुकड़े भारत के कर डाले?*

*मुझे बताओ किस की ख़ातिर,*

*डाके अपने ही घर डाले?*

*एक चीन क्या कम दुश्मन था,*

*बाजू पाकिस्तान बिठाया;_*

*कदम-कदम पर इसी पाक से,*

*हम सब ने फिर धोखा खाया;*

*जितनी सस्ती जान हमारी,*

*उतनी सस्ती जान कहां है?*

*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*

*मेरा हिन्दुस्तान कहां है?*

-------

*मुस्लिम की ज़िद पूरी कर दी,*

*हिन्दू का अधिकार भुलाया;*

*भूले सावरकर की पीड़ा,*

*और बोस का प्यार भुलाया;*

*धूल-धूसरित, जग में लज्जित,*

*भारत का सम्मान कर दिया;*

*दो लोगों की पदलोलुपता,*

*पे भारत बलिदान कर दिया !*

*उधम सिंह को पागल बोला,*

*मरने दिया भगत को तुमने;*

*चापलूस के हैं पौ-बारह,*

*दिखला दिया जगत को तुमने;*

*जो जीते उनको हरवाया,*

*'वल्लभ' का सम्मान कहाँ है?*

*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*

*मेरा हिन्दुस्तान कहां है?*

-------

*टूटा -फूटा जैसा भी था,*

*सैंतालिस में भारत पाया;*

*पर मुझको भी हक़ मिल जाये,*

*ये तुमको हरगिज़ ना भाया;*

*मुल्लों की तनख्वाह बांध दी,*

*मंदिर लूटे तुमने जी भर;*

*सेकुलर की परिभाषा गढ़ दी,*

*उन्हें सब्सिडी हिन्दू पे कर !*

*ना पुराण ना वेद पढ़ाये,*

*जाने क्या बकवास पढ़ाया;*

*शिक्षा में घोटाला कर के,*

*अधकचरा इतिहास पढ़ाया;*

*पूछे गौरव इस भारत में,*

*हिन्दू की पहचान कहां है?*

*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*

मेरा हिन्दुस्तान कहां है?

बंटवारे को दी गई थी मंजूरी

14-15 अगस्त, 1947 को भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ लेकिन इस पर 2 महीने पहले 15 जून, 1947 को ही मुहर लग गई थी। जब नयी दिल्ली में कांग्रेस के अधिवेशन में बंटवारे के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। इसके बाद 15 अगस्त तक भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग देशों को बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई और इसी के साथ शुरू हुआ कत्लेआम। उन दो समुदायों के बीच जिन्होंने अपना बचपन एक-साथ मिल-जुलकर जिया था और देखते ही देखते हिंदू-मुसलमान एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए।
........

पाकिस्तान से आया था आजादी का नजराना 

जिन लोगों को बटवारे की गंदी और डरावनी हकीकत पता नहीं है उन्हें बटवारे के समय पाकिस्तान से भारत आए भीष्म साहनी के द्वारा आंखों देखा मंजर जो उन्होंने अपने तमाम उपन्यास और किताबों में कहानियों में लिखा है वह पढ़ना चाहिए।

गजवा-ए-हिन्द कोई कोरी कल्पना नही है।

भीष्म साहनी और उनके भाई बलराज साहनी किसी तरह सब कुछ अपना गवा के भारत आ गए।

आप भी पढ़िए उनकी कहानी अमृतसर आ गया है के कुछ हिस्से,

*पहली ट्रेन पाकिस्तान से (15.8.1947)* अमृतसर का लाल इंटो वाला रेलवे स्टेशन अच्छा खासा शरणार्थियों कैम्प बना हुआ था। पंजाब के पाकिस्तानी हिस्से से भागकर आये हुए हज़ारों हिन्दुओ-सिखों को यहाँ से दूसरे ठिकानों पर भेजा जाता था। वे धर्मशालाओं में, टिकट की खिड़की के पास, प्लेट फार्मों पर भीड़ लगाये अपने खोये हुए मित्रों और रिश्तेदारों को हर आने वाली गाड़ी मै खोजते थे।

15 अगस्त 1947 को तीसरे पहर के बाद स्टेशन मास्टर छैनी सिंह अपनी नीली टोपी और हाथ में सधी हुई लाल झंडी का सारा रौब दिखाते हुए पागलों की तरह रोती-बिलखती भीड़ को चीरकर आगे बढे।

थोड़ी ही देर में 10 डाउन, पंजाब मेल के पहुँचने पर जो द्रश्य सामने आने वाला था, उसके लिये वे पूरी तरह तैयार थे। मर्द और औरतें थर्ड क्लास के धूल से भरे पीले रंग के डिब्बों की और झपट पडेंगे और बौखलाए हुए उस भीड़ में किसी ऐसे बच्चे को खोजेंगे, जिसे भागने की जल्दी में पीछे छोड़ आये थे।

चिल्ला चिल्ला कर लोगों के नाम पुकारेंगे और व्यथा और उन्माद से विहल होकर भीड़ में एक दूसरे को ढकेलकर- रौंदकर आगे बढ़ जाने का प्रयास करेंगे। आँखो में आँसू भरे हुए एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे तक भाग भाग कर अपने किसी खोये हुए रिश्तेदार का नाम पुकारेंगे।

अपने गाँव के किसी आदमी को खोजेंगे कि शायद कोई समाचार लाया हो, आवश्यक सामग्री के ढेर पर बैठा कोई माँ बाप से बिछडा हुआ कोई बच्चा रो रह होगा, इस भगदड़ के दौरान पैदा होने वाले किसी बच्चे को उसकी माँ इस भीड़-भाड़ के बीच अपना ढूध पिलाने की कोशिश कर रही होगी।

स्टेशन मास्टर ने प्लेट फार्म एक सिरे पर खड़े होकर लाल झंडी दिखा ट्रेन रुकवाई। जैसे ही वह फौलादी दैत्याकार गाड़ी रुकी, छैनी सिंह ने एक विचित्र द्रश्य देखा, चार हथियार बंद सिपाही, उदास चेहरे वाले इंजन ड्राइवर के पास अपनी बंदूकें सम्भाले खड़े थे। जब भाप की सीटी और ब्रेको के रगड़ने की कर्कश आवाज बंद हुई तो स्टेशन मास्टर को लगा की कोई बहुत बड़ी गड़बड़ है।

प्लेट फार्म पर खचाखच भरी भीड़ को मानो साँप सुंघ गया हो, उनकी आँखो के सामने जो द्रश्य था उसे देखकर वह सन्नाटे में आ गये थे।

स्टेशन मास्टर छेनी सिंह आठ डिब्बों की लाहौर से आई उस गाड़ी को आँखे फाड़े घूर रहे थे। हर डिब्बे की सारी खिड़कियां खुली हुई थी, लेकिन उनमें से किसी के पास कोई चेहरा झाँकता हुआ दिखाई नहीँ दे रहा था, एक भी दरवाजा नहीँ खुला, एक भी आदमी नीचे नहीँ उतरा,उस गाड़ी में इंसान नहीँ भूत आये थे।

स्टेशन मास्टर ने आगे बढ़कर एक झटके के साथ पहले डिब्बे के द्वार खोला और अंदर गये। एक सेकिंड में उनकी समझ में आ गया कि उस रात न.10 डाउन पंजाब मेल से एक भी शरणार्थी क्यों नही उतरा था।

वह भूतों की नहीँ बल्कि लाशों की गाड़ी थी। उनके सामने डिब्बे के फर्श पर इंसानी कटे-फटे जिस्मों का ढेर लगा हुआ था।

किसी का गला कटा हुआ था। किसी की खोपडी चकनाचूर थी, किसी की आते बाहर निकल आई थी।

डिब्बों के आने जाने वाले रास्ते मे कटे हुए हाथ-टांगे और धड़ इधर उधर बिखरे पड़े थे। इंसानों के उस भयानक ढेर के बीच से छैनी सिंह को अचानक किसी की घुटी घुटी आवाज सुनाई दी, यह सोचकर की उनमें से शायद कोई जिन्दा बच गया हो उन्होने जोर से आवाज़ लगाई।

अमृतसर आ गया है यहाँ सब हिंदू और सिख है। पुलिस मौजूद है, डरो नहीँ, उनके ये शब्द सुनकर कुछ मुरदे हिलने डुलने लगे, इसके बाद छैनी सिंह ने जो द्रश्य देखा वह उनके दिमाग पर एक भयानक स्वप्न की तरह हमेशा के लिये अंकित हो गया।

एक स्त्री ने अपने पास पड़ा हुआ अपने पति का 'कटा सर' उठाया और उसे अपने सीने से दबोच कर चीखें मारकर रोने लगी, उन्होंने बच्चों को अपनी मरी हुई माओ के सीने से चिपट्कर रोते बिलखते देखा, कोई मर्द लाशों के ढेर में से किसी बच्चे की लाश निकालकर उसे फटी फटी आँखों से देख रहा था।

जब प्लेट फार्म पर जमा भीड़ को आभास हुआ कि हुआ क्या है तो उन्माद की लहर दौड़ गयी, स्टेशन मास्टर का सारा शरीर सुन्न पड़ गया था वह लाशों की कतारो के बीच गुजर रहा था।

हर डिब्बे में यही द्रश्य था अंतिम डिब्बे तक पहुँचते पहुँचते उसे मतली होने लगी और जब वह ट्रेन से उतरा तो उसका सर चकरा रहा था उनकी नाक में मौत की बदबू बसी हुई थी और वह सोच रहे थे की रब ने यह सब कुछ होने कैसे दिया।

मुस्लिम कौम इतनी निर्दयी हो सकती है कोई सोच भी नहीँ सकता था। उन्होने पीछे मुड़कर एक बार फ़िर ट्रेन पर नज़र डाली, हत्यारों ने अपना परिचय देने के लिये अंतिम डिब्बे पर मोटे मोटे सफेद अक्षरों से लिखा था।

"यह पटेल और नेहरू को हमारी ओर से आज़ादी का नज़राना है"

तो यह है वह 'गज़वा ए हिन्द' का सच जो कांग्रेसियों व सेकुलर गिरोह ने हिन्दुओ के सामने कभी आने नही दिया।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan