2024 आते आते खुद राहुल और कांग्रेस, स्वयं ही दौड से बाहर हो जायेंगे - अरविन्द सिसौदिया 2024 modi ji

 यूं तो सभी विश्लेषक मानते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में नरेन्द्र मोदी ही जीत रहे हैं , जो भी सोचना समझना है वह है 2029 के आम चुनाव का ....... यह कॉफी हद तक ठीक भी प्रतीत हो रहा है। 


2024 आते आते खुद राहुल और कांग्रेस ही दौड से बाहर हो जायेंगे - अरविन्द सिसौदिया 2024 modi ji

2024 आते आते खुद राहुल और कांग्रेस स्वयं ही, दौड से बाहर हो जायेंगे - अरविन्द सिसौदिया 

हाल ही में नई लोकसभा में धर्मदण्ड की स्थापना को लेकर कांग्रेस नें बेबजह विरोध किया वहीं गीताप्रेस गोरखपुर को गांधी शंति पुरस्कार दिये जानें पर बेवजह कांग्रेस भडक उठी....कर्नाटक में हिन्दू विरोधी एजेण्डे को लागू करने में लग गये, भूल गये कि कर्नाटक में भी कांग्रेस हिन्दू वोट की दम पर ही सरकार में आई है। 

सच यही है कि भारत में हिन्दू से लगातार छल होता रहा , छल हमेशा ही सरकार की प्रभुसत्ता के बल पर हुआ । हिन्दू बहुत सीधा और सज्जन है हमेशा नुकसान पा कर भी प्रतिकार नहीं कर सका । इसी स्थीती का लाभ कांग्रेस आज भी उठा रही है। कांग्रेस के हिन्दू विरोधी षडयंत्रों को सफल बनानें बहुत सारे हिन्दू ही खडे है। 

किन्तु जनता में जागरूकता आई है वह कांग्रेस के असली चेहरे को समझ चुकी है। कांग्रेस का नेतृत्व अहिन्दू बर्चस्व वाला लगातार बना हुआ है। इसलिये अहिन्दू बातों को ही वहां प्रोत्साहान मिलता , पुरस्कार मिलता है। अपना भविष्य, पद ,प्रतिष्ठा और लाभ सुनिश्चित करने हेतु कांग्रेस में अहिन्दूओं को खुश रखनें की परम्परा चल पडी है, उसमें भी प्रतिस्पर्धा है.... जयराम रमेश पहले बोलें या दिग्विजय सिंह इसकी भी होड होती है। 

कांग्रेस का एक सच और यह है कि वहां मुख्य लीडर राहुल गांधी हैं और वे इस तरह के नेता हैं कि तैयार फसल को मिट्टी में मिला देना उनसे अच्छा कोई नहीं जानता । 

हलांकी विदेशी षडयंत्रकारी 2024 में नरेन्द्र मोदी के रास्ते में बाधा खडी करने में बहुत सारी बाधायें खडीं करेगे, मगर राहुल गांधी के रहते मोदी जी सुरक्षित भी है। क्यों कि राहुल गांधी 2024 के चुनाव के आते आते, वे और उनकी कांग्रेस कई तरह की उटपटांग हरकतें करके अपने आप को स्वयं ही लोकसभा की दौड से अलग कर लेंगे । वे खुद के निर्णयों व बयानों से ही जनता की नजर से उतर जायेगें। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग