मीसाबंदी जिनकी प्रेरणा,हमारा मार्गदर्शन करती हैं missa bandi 1975

हमारे मीसाबंदी जिनकी प्रेरणा हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। अल्प जानकारी आपसे साझा करते हें..

कोटा जेल में - 26 और 27 जून 1975 को जो मीसा बंदी बना कर लाये गये उनमें कोटा-बूदी-बांरा के -  पुरूषोतम दास जी, कृष्णकुमार जी गोयल, दाउदयाल जी जोशी, रघुवीरसिंह कौशल, देवीदत्त गाडिया जी, हरीकुमार जी औदिच्य, हीरालाल जी जैन, नंदलाल शर्मा जी, ठाकुरदास जी, मदनमदिर जी, हरीश कुमार जी, अमरसिंह जी, सुरेशचन्द जी मित्तल, बिहारीलाल जी गुप्ता, फूलचन्द जी, रंगबल्लभ जी , सुधीर कुमार जी, भगवान सहाय जी, कृतंजय कुमार प्रगात रंजन जी, ईश्वरचन्द्र जी, आचार्य दिशा मिसु, डॉ चन्द्रशेखर जी, ओमप्रकाश जी,मानकलाल जी नागर, परमानंद जी , शान्तिलाल जी, सुदर्शन जी, भगवान जी, स्वर्ण भाटियाजी,दर्शनसिंह जी, घनश्याम जी महेश्वरी । झालावाड़ के नवनीत लाल जी, निर्मल कुमार जी सखलेचा, गुरूलदास जी, नेमीचन्द जी , सत्यनारायण जी पुत्र श्री भैरूलाल जी और सत्यनारायण जी पुत्र श्री किशनलाल जी,रनत जी, सरदारीलाल जी आदि प्रमुख नाम सामने आये हैं और भी हैं। 
यह सिलसिला लगातार चलता रहा बाद में श्री ललितकिशोर जी चतुर्वेदी, डॉ0 दयाकृष्ण जी विजय, हरीकृष्ण जी जोशी और बृम्हानंदजी शर्मा, फरीदुल्ला जी सहित बडी संख्या में आपातकाल बंदी बनाये गये। यह इतिहास लिखा जाना चाहिये क्यों कि डीआईआर बंदियों का संघर्ष और भूमिगत आन्दोलन का बडा काम सामने आया ही नहीं हें।

- जानकारी को ओर अधिक समृद्ध बनाने के लिये आपके दूरभाष की प्रतिक्षा में अरविन्द सिसोदिया , कोटा 9414180151 सामाजिक कार्यकर्ता कोटा

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

My Gov अदालतों की टालू प्रक्रिया को रोकना होगा

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

संघ है तो भारत सुरक्षित है, सनातन सुव्यवस्थित है, स्वाभिमान प्रफुल्लित है

अम्बे तू है जगदम्बे........!

असंभव को संभव करने का पुरुषार्थ "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" RSS so Varsh

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे