क्या वे शनि देव थे kya ve shani dev the

क्या वे शनि देव थे

शनिवार को पार्टी की बैठक थी, 4 के स्थान पर 5 बजे प्रारंभ हुई.....7 बजे समाप्त हुई। घर भी पहुंचना अनिवार्य था, पत्नी पेरलिक है। तुरत फुरत में घंटाघर के शनि देव के दर्शन किये, आरती की तैयरी चल रही थी। मगर आरती छोड़ दी और सब्ज़ीमंडी बस स्टाप पर आया, बस पूरी तरह खाली थी.... मुझे लगा इसमें तो काफ़ी समय लगेगा। चलो गीता भवन के पास से कोई दूसरा साधन देखते हैं। में वहाँ खड़ा प्रभु स्मरण कर रहा था।

तभी एक बड़े बालों वाला बिलकुल काला युवक मोटर साईकिल से तेज रफ्तार में मेरे पास रुका.... में पीछे हटा... वह बोला.... में अस्पताल जा रहा हूँ... आपको भी छोड़ दूंगा.... मैंने युवा को देखा और जल्दी तो थी ही बैठ गया। वह युवक तेजी से नयापुरा की तरफ बड़ा.... उसने कहा आप स्टेशन जाओगे... मैनें कहा हाँ... मगर तुम तो मुझे नयापुरा उतार दो.... में चला जाऊंगा।

उसने कहा में आपको ठेठ स्टेशन पहुंचाऊंगा। जो भी बस मिलेगी वह आपको बिना पैसे स्टेशन उतारेगी। नयापुरा में बस ख़डी थी, उसने कहा आपको स्टेशन उतार देना, किराया मत लेना... बस कंडक्टर नें हाँमी भरी और वह युवक चला गया....।

में रास्ते भर सोचता रहा कि कैसा संयोग है जान न पहचान....पूरा सम्मान....
घर पहुँच कर कामों को सम्पन्न किये... अभी तक सोच रहा हूँ कि वह था कौन....?

मन कहता है कहीं शनि देव भगवान तो नहीं थे.....

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism