विपक्ष का असली लफड़ा सीटों के बंटवारे का है - अरविन्द सिसोदिया congress vs vipaksh

विपक्ष का असली लफड़ा सीटों के बंटवारे का है - अरविन्द सिसोदिया

यूँ तो विपक्ष 23 जून 2023 को पटना में एक हो रहे हैं, किन्तु ये एक हो पाएंगे यह बहुत मुश्किल है। क्योंकि असल मसला राज्यों में सीटों के बंटवारे का है। जैसे आम आदमी पार्टी, दिल्ली की 7 और पंजाब में 13 सीटों को अपने पास ही रखना चाहेगी। जबकि कांग्रेस का भी इन सभी सीटों पर ज़नाधार है। वे कम से कम 50 प्रतिशत सीटें चाहेंगे।

विपक्ष की सारी रणनीति गैर गाँधी परिवार के प्रधानमंत्री पर रहेगी, वे चाहेंगे की कांग्रेस बहूमत से दूर रहे और कोई गैर गाँधी, गैर कोंग्रेसी प्रधानमंत्री बने. ताकी विपक्षी दलों का भविष्य राज्यों के चुनावों में सुरक्षित रहे। कांग्रेस चाहेगी की वह बहूमत तक पहुँचे और किसी पर निर्भरता न रहे और राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बिना किसी चुनौती के बनाया जा सके।

यूँ भी कई विपक्षी दल इस तरह के हैं जिन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई खास परेशानी नहीं है। जैसे ओड़िसा, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना आदी। वे कॉंग्रेस को इन राज्यों में वापसी क्यों होने देंगे।

आप पार्टी कई तरह ही यही समस्या बंगाल में ममता बनर्जी की है, बिहार में लालू नितीश की है तो यूपी में अखिलेश की है। मुख्य सवाल सीट बंटवारे का है। कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य राज्यों में 50 प्रतिशत सीटें स्वयं प्राप्त करने की होगी। ताकी उसे दूसरों पर अधिक निर्भर न रहना पड़े।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta