अमित शाह की गर्जना से गहलोत का सिंहासन डोला - अरविन्द सिसोदिया Amit Shah At Rajasthan


अमित शाह उदयपुर में 

अमित शाह की सिँह गर्जना से गहलोत का सिंहासन डोला - अरविन्द सिसोदिया

राजस्थान के उदयपुर में देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ओजस्वी, तेजस्वी और गर्जना पूर्ण संबोधन के बाद, गहलोत सरकार का सिंहासन डोल रहा है। वह एक बार फिर से सर तन से जुदा की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम पर घिर गये है। एक बार फिर उदयपुर में हिंदुत्व पर शहीद कन्हैयालाल की सर तन से जुडा कर की गईं सांम्प्रदायिक हत्या फिर उभर कर खडी हो गई है और गहलोत कितनी भी सफाई और किन्तु परन्तु करते रहें मगर इस सच का क्या जबाव है कि उदयपुर पुलिस को कन्हैयालाल नें हत्या की आशंका की पूर्व सूचना दे दी थी और इसके बाद भी कन्हैयालाल की हत्या हुई, इस हत्या को होनें देने का अवसर देनें के पाप से गहलोत कैसे बच सकते है। गहलोत यूं भी जयपुर के बातंकवादियों को फांसी की सजा से अपरोक्ष बरी करवानें के घटनाक्रम में घिरे हुये है। उनका तुष्टिकरण पूर्ण शासन फिर से चर्चा में आगया है।

  पिछले तीन दिन में यह तीसरी भारतीय जनता पार्टी की बड़ी सभा है , इससे पूर्व में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राजस्थान में बड़ी-बड़ी सभाओं को संबोधित किया। ताबड तोड सभाओं से कांग्रेस सकते में है।

 यूं भी कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर के तैयारी प्रारंभ कर दी है, वहीं कांग्रेस की गहलोत सरकार अभी तक असमंजस की स्थिति में ही फंसी हुई है , साडे चार साल राजस्थान में यही चल रहा है कि में बडा में बडा और राजस्थान इसी में पिस रहा है। उनका केंद्रीय नेतृत्व अभी तक यह नहीं तय कर पाया कि कि रूठें हुये सचिन पायलट का क्या करें, कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व सचिन को पुनः प्रदेश अध्यक्ष अथवा उप मुख्यमंत्री बनाना चाहें तो भी अशोक गहलोत को मंजूर नही हो....! कुल मिलाकर अभी कांग्रेस में झगड़ा भी है और लफड़ा भी है, इसलिए यह भी तय है कि वह चुनाव अभियान में अब पिछड़ रही है। जनता नें भी गहलोत सरकार के साडे चार सालों का कुर्सी युद्ध में समय बर्वाद होते देखा है। 
 भारतीय जनता पार्टी निर्भीकता से जनहित के मुद्दों को लेकर के, केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर के राजस्थान की जनता के बीच में कूद पड़ी है और उसे ऐतिहासिक समर्थन भी मिल रहा है। हाल ही में हुई तीनों महासभाओं में आमजन की विशाल उपस्थिति और विराट जनसमूह नें कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस हाईकमान भी सकते में है कि वह क्या करें, वहीं दूसरी तरफ अशोक गहलोत ठान करके बैठे हैं कि सचिन पायलट की छाया को भी नहीं छुएंगे, चाहे राज चला जाये। इन परिस्थितियों में राजस्थान में भाजपा दो तिहाई बहूमत से आती दिख रही है।

आम सभा में ......
स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होती तो कन्हैयालाल के हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते- अमित शाह
Kanhaiyalal's killers would have been hanged if the trial had taken place in a special कोर्ट : Amit Shah

उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सियासी बिगुल बजा दिया (BJP played the political bugle regarding the assembly elections) है। भाजपा ने मेवाड़ से चुनावी आगाज किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को मेवाड़ पहुंचे।

 यहां गांधी ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कन्हैयाला हत्याकांड और भ्रष्टाचार के मामले में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही देश में मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला।

कन्हैयालाल की बरसी पर सीएम गहलोत ने अमित शाह को एक पत्र लिखा था, जिसमें जल्द न्याय दिलाने की मांग की थी। अब इस मुद्दे को लेकर जनसभा में अमित शाह (Amit Shah) ने सिलसिलेवार तरीके से हमला किया।

शाह ने आरोप लगाया कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत राजनीति कर रहे हैं। जब कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ तो गहलोत सरकार हत्यारों को पकड़ना भी नहीं चाहती थी, एनआईए ने आरोपियों को पकड़ा। शाह ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि राजस्थान सरकार स्पेशल कोर्ट नहीं बनाती है, वरना अभी तक कन्हैयालाल के दोषियों को फांसी पर लटका चुके होते। अमित शाह ने जयपुर बम ब्लास्ट मामले में भी गहलोत सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं है।

जनसभा के दौरान अमित शाह ने उदयपुर के प्रमुख धार्मिक मंदिरों को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटों के साथ फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के शासन में दुनियाभर में भारत की विजय पताका फहराई है। प्रधानमंत्री मोदी जहां जा रहे हैं, उन्हें समग्र सम्मान मिल रहा है, यह देश की जनता का सम्मान है।

उन्होंने कहा कि कोई मोदी के पैर छू रहा है तो कोई ऑटोग्राफ ले रहा है। विश्व में मिल रहा सम्मान मोदी या भाजपा का नहीं, बल्कि मेवाड़, राजस्थान और देश के लोगों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 9 साल में देश को सुरक्षित करने का काम किया। पहले यूपीए की सरकार में ब्लास्ट देखने का मिलता थे, लेकिन उरी और पुलवामा बम ब्लास्ट हुआ तो मोदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा राजस्थान में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. आदिवासियों को साधते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में राष्ट्रपति आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को बनवाया, जिससे आदिवासियों को गौरव मिला है. 10 साल यूपीए की सरकार चली, उस दौरान कोई विकास का काम नहीं हुआ, लेकिन एनडीए सरकार ने विकास के सभी कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बिहार में 21 से ज्यादा संगठन एकजुट हुए, जिन्होंने भाजपा के खिलाफ खूब हल्ला किया। इन विपक्ष के नेताओं को मैं चुनौती देता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार पर आज तक कोई एक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा, उनके विरोधी भी आज तक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए। यह सभी पार्टी के नेता बिहार में एकत्रित होकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घपले, घोटाले भारत की नियति बन जाएगी। अगर प्रधानमंत्री मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो भ्रष्टाचार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे। शाह ने कहा कि बिहार में जिन पार्टियों के नेता एकत्रित हुए उन्हें अपने परिवार की चिंता है। सोनिया गांधी के जीवन का लक्ष्य है, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना। लालू प्रसाद यादव का लक्ष्य है अपने बेटों को प्रधानमंत्री बनाना, ममता बनर्जी का लक्ष्य है, अपने भतीजे अभिषेक को बंगाल का मुख्यमंत्री बनाना। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लक्ष्य है अपने बेटे वैभव गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना। ऐसे लोग जनता का क्या भला कर सकते हैं?

अमित शाह ने कहा कि गहलोत जी की सरकार भ्रष्टाचार करने में नंबर एक पर है। आज आपके पास ये हिसाब मांगने का मौका है कि राजस्थान सचिवालय के अंदर मिला दो करोड़ रुपए और एक किलो सोना किसका है? इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। गहलोत ने जितने वादे किए थे वो सब तोड़ दिए। सीएम गहलोत ने 10 दिन के अंदर राजस्थान में कर्जा माफी की बात की थी, बेरोजगारों को भत्ता देने की बात की थी, लेकिन सब बातें अधूरी नजर आती हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में गरीबी हटाने का काम किया, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार खुद का उत्थान करने की जुटी हुई है। राजस्थान के लोगों को भूल गई है, गहलोत सरकार के मंत्री अपनी सरकार पर आरोप लगाते हैं कि राजस्थानी में किसी कार्यालय में बिना पैसे कोई काम नहीं होता है। वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने भामाशाह स्कीम को बंद करने का काम किया। सरकार ने इस योजना को बंद कर महिलाओं को अपमान करने का काम किया। दिखावे के लिए गहलोत सरकार ने 5 लाख से 25 लाख तक का इलाज चिरंजीव में किया है, लेकिन वास्तव में 11000 से ऊपर तक का किसी को इलाज नहीं मिल रहा है। वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं को गहलोत सरकार ने बंद करने का काम किया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बनाने का काम कर रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से देश का विकास हो रहा है। लोगों को पहली बार एहसास हुआ है कि कोई सरकार हमारे लिए काम कर रही है। शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से सर्वाधिक पैसा मिलने के बावजूद भी सरकार 20 फीसदी पैसा भी खर्च नहीं कर पाई। वहीं, अन्य राज्य अब तक 100 फीसदी पैसा जल जीवन मिशन में खर्च कर चुके हैं।
---------------
गहलोत सरकार भ्रष्टचार में नंबर वन
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में नंबर वन है। सभी भ्रष्टाचारी एक जगह इक्टठा हो गए हैं। हमारी सरकार पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।

शाह ने उठाया कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा
शाह बोले- कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत झूठ बोलते हैंःहत्यारों को छप्। ने पकड़ा; 
अमित शाह ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार तो कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना ही नहीं चाहती थी। एनआईए ने कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ा है। शाह ने कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति करती है।   

पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित किया
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नौ साल में देश को सुरक्षित किया है। मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान पाकिस्तान से रोजना हमल होते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पाक को घर में घुसकर मारा। आज देश में आतंकी हमलों पर रोक लगी है। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

बहुरंगी आभा से युक्त है हिन्दू जीवन पद्धति

धर्म का मर्म क्या है What is the essence of Dharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हिन्दू जीवन पद्धति के विभिन्न रंग

जीवन सत्य का विश्लेषण Analysis of Life Truth

मजबूत नेतृत्व को अमेरिका जनशक्ति नें प्राथमिकता दी - अरविन्द सिसोदिया

इंडी गठबंधन में कांग्रेस बनाम राज्यस्तरीय दलों का नियंत्रण युद्ध - अरविन्द सिसौदिया

ईश्वर तो है God exists

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग