अस्पताल में सही इंतजाम होना चाहिये - अरविन्द सिसोदिया hospital’s 3rd floor on scooty

 





नहीं मिली व्हीलचेयर तो अपने बेटे को स्कूटी में लेकर अस्पताल की तीसरी मंजिल तक पहुंचे पिता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नहीं मिली व्हीलचेयर तो अपने बेटे को स्कूटी में लेकर अस्पताल की तीसरी मंजिल तक पहुंचे पिता! Man takes son to hospital's 3rd floor on scooty : June 16, 2023


 Man takes son to hospital’s 3rd floor on scooty 

देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। कई बार ऐसा देखने या पढ़ने-सुनने को मिलता है कि समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते मरीज की मौत हो गई। तो वहीं कई वीडियो ऐसे भी सामने आए हैं, जब एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर शव को बाइक या ठेले पर ले जाया गया। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने बेटे को स्कूटी में बैठाकर अस्पताल की तीसरी मंजिल तक पहुंचाया।


Man takes son to hospital’s 3rd floor on scooty

 मिली जानकारी के अनुसार एक अधिवक्ता बेटे लवित्र जैन के पैर में फ्रेक्चर होने के बाद उसे उपचार के लिए एमबीएस चिकित्सालय लाए थे, जहां काफी तलाश के बाद भी व्हीलचेयर और स्ट्रेचर नहीं मिली और न ही कोई जिम्मेदार कर्मचारी नजर आया। इस पर अधिवक्ता अपनी स्कूटी पर ही बेटे को बैठाकर लिफ्ट के जरिए तीसरी मंजिल स्थित ऑर्थोपेडिक वार्ड तक ले गए। यहां वार्ड में स्कूटी देखकर वार्ड इंचार्ज ने आपत्ति जताई और गाड़ी की चाबी निकाल ली। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई और हंगामा हो गया। सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया।


वहीं, स्कूटी से अपने बेटे को अस उन्होंने पहले स्टाफ से पूछा था कि व्हीलचेयर नहीं मिल रही। ऐसे में क्या वे स्कूटी से अपने बच्चे को वार्ड में ले जा सकते हैं, जिस पर स्टाफ ने उनसे कहा कि अगर वे स्कूटी वार्ड में ले जा सकते हैं तो ले जाएं। इसके बाद कोई और विकल्प नहीं होने वह स्कूटी को लेकर वार्ड में पहुंच गए।

--------------

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह 

लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस देने के दिए निर्देश,गंदगी देखकर हुई नाराज

भर्ती मरीजों से मिलकर उनके जाने हाल


लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस देने के दिए निर्देश,गंदगी देखकर हुई नाराज

कोटा । संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह आज अचानक महाराव भीम सिंह अस्पताल पहुंची और वहां की  व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस देने के दिए निर्देश,गंदगी देखकर हुई नाराज

भर्ती मरीजों से मिलकर उनके जाने हाल


संभागीय आयुक्त ने वार्डों में जाकर इलाज करा रहे रोगियों से चर्चा की । फीमेल वार्ड के निरीक्षण के समय बेडों पर चद्दरें धूली हुई नहीं होने तथा कूलर बंद पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने रोटेशन से चद्दर धुलाई कार्य कराने, कूलरों में समय पर पानी भरवाकर नियमित चालू रखने के निर्देश दिए।


संभागीय आयुक्त ने थैलिसीमिया वार्ड का निरीक्षण कर पीड़ित रोगियों से इलाज के संबंध में जानकारी ली। वार्ड में भर्ती स्टेशन निवासी 9 वर्षीय बालिका नंदनी से आत्मीयता से मिलते हुए उन्होंने वार्ड प्रभारी को ब्लड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए। कैंसर वार्ड के निरीक्षण के समय उन्होंने गम्भीर रोगियों को अलग से रखने की व्यवस्था करने तथा शौचालय के नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए


दवा वितरण केन्द्र संख्या 17 के निरीक्षण के समय प्रिंटर व फोटो कॉपी की सुविधा नहीं होने को उन्होंने गम्भीरता से लेकर शीघ्र सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे रोगियों को अस्पताल के बाहर फोटो कॉपी कराने नहीं जाना पड़े। उन्होंने सभी दवा वितरण केन्द्रों पर महिला, पुरूषों की लाइन की अलग-अलग व्यवस्था करने, दवाओं की मांग समय पर कर रोगियों को सभी प्रकार की दवाएं समय पर निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आरजीएचएस एवं केश काउन्टर पर अधिक भीड़ होने पर उन्होंने काउन्टरों की संख्या बढ़ाने, सेन्ट्रल लैब में पर्ची काउन्टरों की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए।संख्या बढ़वाने के निर्देश दिए।

सफाई व्यवस्था पर नाराजगी -

अस्पताल के निरीक्षण के समय संभागीय आयुक्त ने सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले वर्षा के मौसम से पहले वार्डों एवं भवन के चारों तरफ परिसर की अभियान चलाकर सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरी रोजगार गारंटी योजना से परिसर में झाड़ियों व ड्रेनेज सिस्टम की सफाई के प्रस्ताव बनाकर नगर निगम के माध्यम से सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. संगीता सक्सेना, अधीक्षक एमबीएस डॉ. दिनेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 सफाई व्यवस्था की कमी एवं कूलर बंद पाए जाने पर फीमेल वार्ड नर्सिंग इंचार्ज श्याम अग्रवाल, मेल मेडिकल वार्ड के इंचार्ज मैसूर अली व भास्कर जायसवाल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan