कांग्रेस मज़बूत भारत क्यों नहीं चाहती - अरविन्द सिसोदिया majboot bharat

कांग्रेस मज़बूत भारत क्यों नहीं चाहती - अरविन्द सिसोदिया 

कांग्रेस नेता जयरान रमेश नें भारत - अमरीका रक्षा सौदे पर प्रश्न खड़े कर भारत को रक्षा क्षेत्र में मज़बूत भारत बनने में फिर से अड़ंगा डालने का काम प्रारंभ कर दिया है। जबकि भारत को न केवल चीन से खतरा है बल्कि भारत एक बहुत बड़ी सीमा क़ी सुरक्षा क़ी जबावदेही भी रखता है। 

युक्रेन - रूस युद्ध नें ड्रोनों का महत्व सारी दुनिया को दिखा दिया है और अच्छे ड्रोन देश क़ी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हो गये हैं। हमारे पंजाब प्रान्त में पाकिस्तान के ड्रोन ड्रग्स और तस्करी क़ी मुसीबत ख़डी किये हुए हैं।

जब भारत आधुनिकतम लड़ाकू विमान राफेल खरीद रहा था तब भी कांग्रेस नें इसी तरह क़ी नौटंकी ख़डी क़ी थी। तमाम अड़ंगे बाजी के भी वह राफेल को भारत आनें से नहीं रोक सका और अब 31 MQ-9B प्रीडेटर यूएवी ड्रोन को भी भारत आनें से नहीं रोक सकती।

सवाल यही है क़ी कांग्रेस मज़बूत भारत क्यों नहीं चाहती वह मजबूर भारत क़ी इच्छा क्यों रखती है, क्या यही चीन से MOU है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

कविता - जय जय सेना, जय जय मोदी

The "vote theft" gimmick is merely a gimmick to hide Rahul Gandhi's unacceptability—Arvind Sisodia

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे