अच्छी - प्रभावशाली भाजपा सरकार राजस्थान में बनेगी - किरोड़ीलाल मीणा Kirodi Lal Meena


अच्छी - प्रभावशाली भाजपा सरकार राजस्थान में बनेगी - किरोड़ीलाल मीणा

कोटा 12 जून। भाजपा के वरिष्ठ नेता, राज्य सभा सांसद एवं अनेकों वार सरकार और संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके ड़ा किरोड़ीलाल मीणा सोमवार को व्यक्तिगत कार्यक्रमों के क्रम में कोटा पहुंचे और कोटा सर्किट हॉउस में पत्रकार वार्ता संबोधित की। वार्ता में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मदन दिलावर, प्रदेश सह संयोजक महासंपर्क अभियान मोतीलाल मीणा और प्रदेश सह संयोजक भाजपा मीडिया संपर्क विभाग अरविन्द सिसोदिया प्रमुखरूप से उपस्थित रहे।


राज्यसभा सदस्य ड़ा किरोड़ीलाल मीणा नें कहा " मोदी जी की सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टोलरेंस पर काम करती है।  उन्होंने केंद्र सरकार की एजेंसियों को इस भ्रष्टता पर कठोरता से नियंत्रण के निर्देश दिये हुए हैं।" उन्होंने कहा " पेपरलीक मामला भ्रष्टाचार का बड़ा मुद्दा है इसकी ईडी जाँच का गहलोत सरकार को विरोध के बजाए सहयोग करना चाहिए।"


उन्होंने कहा  राजस्थान में भ्रष्टाचार प्रमुख मुद्दा है,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार नें भ्रष्टाचार की खुली छूट प्रदेश में दे रखी है, विधायकों को खुली छूट है। उन्होंने कहा पेपरलीक भ्रष्टाचार राजस्थान का बड़ा घोटाला है, कांग्रेस की गहलोत सरकार में 16 पेपर हुई सभी 16 पेपर लीक हुए, भाजपा के विरोध के बाद 10 पेपर रद्द करने पड़े। 


मीणा ने कहा राजस्थान में शराब माफिया, बजरी एवं खनन माफिया, ट्रांसपर - पोस्टिंग हो, सरकारी काम काज हो यहाँ तक की पेपर हों इनमें भारी भ्रष्टता व्याप्त है।


मीणा नें कहा  बड़े भ्रष्टाचारियों को सरकार बचा रही है,बड़े  मगरमच्छों  को बचाया जा रहा है। राजस्थान में प्रदेश सरकार के संरक्षण में संपूर्ण राजस्थान में बड़ा भ्रष्टाचार मचाया जा रहा है।


उन्होंने कहा राजस्थान में चाहूंऔर भ्रष्टाचार व्याप्त है,  गांव गांव में भ्रष्टाचार है, बिजली का कनेक्शन है तो, पाईपलाइन से कनेक्शन है तो, जमीन की पैमाइस है तो, कानून व्यवस्था हो , हर तरफ लूटा जा रहा है। कानून की स्थिति इस सरकार में निरंतर बिगड़ी हुई रही है। दलित और महिला अत्याचारों में राजस्थान नंबर एक पर है।


मीणा नें कहा जल जीवन मिशन हों, रोड़ का सेक्टर हो, सोलर सेक्टर है, केंद्र सरकार की तमाम योजनाएँ हों, सारा पैसा केंद्र सरकार का आ रहा है। राज्य सरकार मात्र लेबिलिंग कर वाहवाही लूटना चाहती है।


राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा नें आरोप लगाया कि बिजली छूट के नाम पर 900 करोड़ जनता से उपकर से एकत्र कर 300 करोड़ की राहत देंगे के षड्यंत्र में व्यस्त है। उन्होंने कहा  अनाज 10 किलो पहले से ही मिल रहा है 5 किलो केंद्र कि मोदी सरकार से मुफ्त और 5 किलो राजसरकार का बहुत समय पहले से ही मिल रहा है,  वसुंधरा राजे सरकार में भी मिलता था। 500 रूपये कि गैस सिलेंडर छूट में 300 केंद्र सरकार कि तरफ से मिल रही हैं। उन्होंने कहा गहलोत सरकार के राहत केंप मात्र चुनावी  एजेंडा है, राजस्थान की जनता इस का सच समझती है।

पत्रकारवार्ता को प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर नें संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा गहलोत सरकार को बताना चाहिए कि राहत के रजिस्ट्रेशन आवश्यक है यह किस यूनिवर्सिटी में पड़ा है। उन्होंने कोटा सहित तमाम भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बात की।

भवदीय- अरविन्द सिसोदिया,प्रदेश सह संयोजक,

भाजपा मीडिया संपर्क विभाग,9 414180151

------------------------

" वैभव गहलोत पर भ्रष्टाचार के आरोप ' 

अशोक गहलोत और उनके बेटे पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, भाजपा सांसद ने ED में दर्ज कराई शिकायत

मुख्यमंत्री गहलोत के राजनीतिक संरक्षण में उदयपुर की उदयसागर झील के पेटे की जमीन पर रैफल्स होटल का निर्माण किया गया

Date - 2023-06-09 

अशोक गहलोत और उनके बेटे पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, भाजपा सांसद ने ED में दर्ज कराई शिकायत

जयपुर। भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचे। डॉ. मीणा ने ईडी को वित्तीय गड़बड़ी वाले कुछ दस्तावेज सौंपे हैं, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार से सम्बन्धित हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरे सबूत गलत हैं तो अशोक गहलोत मुझ पर मानहानि का केस करें। मीणा ने अवैध भूमि परिवर्तन, अवैध निर्माण, चरागाह भूमि और सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग की है।

डॉ. मीणा ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय में मीडिया के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और पुत्र वधू हिमांशी गहलोत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोपों से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मीडिया के सामने रखते हुए दावा किया कि वैभव गहलोत और बहू हिमांशी गहलोत ने पांच सितारा एवं हैरिटेज होटल व्यवसाय में फेक और डमी कंपनियां बनाकर हजारों करोड़ का अवैध निवेश किया है। उन्होंने प्रदेश के चार बडे़ होटलों उदयपुर के रैफल्स होटल, ताज अरावली होटल, माउंट आबू के निमडी पैलेस और जयपुर के फेयर माउंट होटल में अवैध भूमि रूपांतरण, निर्माण, विदेशी शैल कंपनियों के जरिये मॉरीशस और लंदन का पैसा निवेश करने के आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के राजनीतिक संरक्षण में उदयपुर की उदयसागर झील के पेटे की जमीन पर रैफल्स होटल का निर्माण किया गया है। जिसमें कुछ समय पहले करीब आठ हेक्टेयर जमीन को एक आदिवासी से हड़प कर उसमें से करीब दो हेक्टेयर भूमि को अवैध तरीके से रूपातंरित कर निर्माण किया गया है। उक्त अवैध निर्माण को राजस्थान उच्च न्यायालय ने ध्वस्त करने के आदेश भी दिए थे। इसी होटल के लिए वर्ष 2014 में वर्धा एंटरप्राइजेज ने बिना अनुमति सड़क का निर्माण किया था, जिसे 2017 में जलदाय विभाग की जांच में अवैध निर्माण माना गया। इसके बाद 2018 में प्रदेश में गहलोत सरकार बनते ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के संरक्षण में वर्धा कंपनी ने इस होटल में अवैध रूप से 40 कमरों का निर्माण करवाया।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गहलोत परिवार की दूसरी संपत्ति होटल ताज अरावली है, जो कि मुंबई निवासी राजीव आनंद और वैभव गहलोत के मालिकाना हक वाला होटल है। उन्होंने कहा कि यह वही होटल है, जिसमें कांग्रेस का चिंतन शिविर आयोजित हुआ था और राज्यसभा चुनाव के समय बाड़ाबंदी की गई थी। इस होटल में वन विभाग और चरागाह भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया हुआ है। नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पिछोला झील के पेटे में दस करोड़ के सौंदर्यीकरण कार्य कराए गए। इसके अलावा माउंट आबू का निमडी पैलेस जो कि ईको सेंसेटिव जोन में आता है, इसमें गहलोत के नजदीकी बद्री जाखड़ ने राजनीतिक संरक्षण में अवैध रूप से 80 कमरों का निर्माण कराया। इसके अलावा जयपुर के पांच सितारा होटल फेयर माउंट में वैभव गहलोत ने एक शैल और फर्जी कम्पनी सिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम पर 96 करोड़ 75 लाख रुपये मारीशस से बेनामी रूप से निवेश किया गया है। सिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड‘‘ एक फर्जी एवं शैल कम्पनी है, जो कि मूल कंपनी ‘‘जेटीसी फिड्सीरी सर्विसेट लिमिटेड‘‘ (पूर्व नाम मिनर्वा फिडयू्शीयरी लिमिटेड) मारीशस के पते पर पंजीकृत है।

मीणा ने कहा कि ट्राइटन होटल एण्ड रिसोर्ट प्रा. लि. कंपनी का फेयर माउंट में पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी रतनकान्त शर्मा एवं उनकी पत्नी जूही शर्मा की है। इसके अलावा बेनामी पचास प्रतिशत हिस्सेदारी वैभव गहलोत की ‘सिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड‘‘ फर्जी एवं शैल मॉरीशस की कंपनी के नाम से है। जे.टी.सी. कंपनी में प्राइवेट क्लाइंट गहलोत परिवार से हैं, जो काले धन को मॉरीशस की कम्पनी के जरिये काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं। डॉ. मीणा ने कहा कि जे.टी.सी. फिडयूसरी लिमिटेड जिसका (पूर्व में मिनर्वा फिडयूशीयरी लिमिटेड के नाम था ) एक हवाला कम्पनी है एवं पनामा पेपर्स लीक स्कैम में लिप्त है। शिवनार होल्डिंग लिमिटेड ने घाटे में चल रही कंपनी फेयरमाउंट होटल में आधा स्वामित्व भारी प्रीमियम कीमत पर खरीदा है। शिवनार होल्डिंग लिमिटेड ने मूल रूप से कंपनी के 50 प्रतिशत स्वामित्व के लिए भारी धनराशि का निवेश किया था और होटल के वास्तविक बाजार मूल्य को संतुलित करने के लिए शेयरों को कम हिस्सेदारी के लिए एक 100 रुपये के शेयर को 39 हजार रुपये व 2 हजार 200 रुपये प्रीमियम मूल्य पर खरीदा गया। वैभव गहलोत लंबे समय तक होटल फेयरमाउंट में कानूनी सलाहकार रहे हैं एवं फेयरमाउंट में बोगस बिल पास कराए। ऐसे सभी बिलों का भुगतान वैभव गहलोत और उनकी पत्नी हिमांशी गहलोत की कंपनी ‘‘सन लाइट कार रेंटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड‘‘ को किया जाता है।

मीणा ने बताया कि होटल फेयर माउंट के अन्य पार्टनर रतनकांत शर्मा गहलोत के कारोबार का प्रबंधन करते हैं और होटल फेयर माउंट जयपुर और रैफल्स उदयपुर होटल के मालिक भी हैं। वैभव गहलोत परिवार की कंपनी सन लाइट कार रेन्टल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में वैभव गहलोत के साथ बराबर हिस्सेदारी 50 प्रतिशत के मालिक थे। कुछ समय बाद रतनकान्त शर्मा इस कंपनी से अलग हट गए।

-----------------------

 किरोड़ी बोले- जब भ्रष्टाचार नहीं किया तो ED के नाम पर क्यों चिल्ला रहे है नेता, मतलब साफ है चोर की दाढ़ी में तिनका

Kirodi Lal Meena

किरोड़ी ने कहा कि सीएम गहलोत कहते हैं कि उन्होंने ईडी को कई मामलों में पत्र लिखे, लेकिन जांच नहीं की. हम कहते हैं कि आईटी और जल जीवन मिशन के घोटाले की बात क्यों नहीं कर रहे हैं. वैभव गहलोत के मामले पर सीएम गहलोत ने मौन साध लिया है. इसका मतलब उनके स्वीकृति है और यह चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा है.

अब जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार को करेंगे उजागर

किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि जल जीवन मिशन के मामले में राजस्थान सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. इसमें भी बहुत बड़ा घोटाला राजस्थान की सरकार ने किया है. जिसको उजागर हम कुछ दिनों में करेंगे. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि रीट के पेपर लीक में शामिल मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और सुभाष गर्ग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया, लेकिन उनसे आज दिन तक भी पूछताछ गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में बड़े भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है. एसओजी ऐसे लोगों को क्लीन चिट दे रही है. जब मीडिया ने पूछा कि चुनाव आने पर ही ईडी जाती है, सांसद मीणा ने कहा कि ऐसा नहीं है, लेकिन एक बार अगर इस बात को मान भी लिया जाए तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्यों चिल्ला रहे हैं. चोर की दाढ़ी में तिनका है. इसलिए चिल्ला रहे हैं.


एसओजी व एसीबी अच्छी कार्रवाई कर रही, लेकिन हम बाद में ठप्प हो जाता है मामला

एसओजी और एसीबी में एक स्तर पर जाने के बाद कार्यवाही रुक जाती है, आगे नही बढ़ती है, भलहीं एसीबी राजस्थान में अच्छा काम जरूर कर रही है लेकिन आगे कार्रवाई इनमें नहीं हो पाती है ऐसे ही यूडीएच का घूस वाला मामला हो या परिवहन में दलाल पकड़ने का मामला हो छोटी मछलियों को पकड़ लिया लेकिन मगरमच्छों को छोड़ दिया है. इस जब उनसे पूछा गया चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, तो उन्होंने साफ कह दिया कि कमल के फूल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.


वसुंधरा पर लगाए सचिन पायलट के आरोप प्रमाणित नहीं

सचिन पायलट वसुंधरा राजे सिंधिया और अशोक गहलोत दोनों पर आरोप लगा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पीसीसी के चीफ रहे हैं. रीट पेपर लीक और आरपीएससी को भंग करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे पर जो आरोप लगे थे, वह ना तो कोर्ट में टिके हैं, नहीं जांच में टिक पाए हैं इसलिए वह प्रमाणित आरोप नहीं है. संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ भी एसओजी के जरिए कार्रवाई करने की बात उन्होंने कहा है. साथ ही कहा कि एसओजी मुख्यमंत्री के अधीन है, मुख्यमंत्री आरोप लगाते हैं, तो एसओजी से जांच करवा कर दोषी साबित क्यों नहीं करवा रहे.

किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम पर लगाया बेटे वैभव को बचाने का आरोप

उधर, कोटा में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत पर अपने बेटे वैभव गहलोत को बचाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वैभव गहलोत पर कई आरोप हैं, लेकिन वह अपने बेटे को बचाने में जुटे हैं। सांसद मीणा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग को भी बचाने का आरोप लगाया, जिन पर रीट पेपर में नकल करने वाले गिरोह को सहयोग करने का आरोप है।

------

कोटा में भाजपा नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की पत्रकारवार्ता 

राज्यसभा सांसद व बीजेपी नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बात की। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जल्दी की पानी घोटाले को भी उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायकों को ऐसी छूट दे रखी है। संबंधित विधायक वहां का मुख्यमंत्री है। ट्रांसफर, पोस्टिंग, डेवलपमेंट के काम, सब में भारी लूट मची है। कांग्रेस सरकार में 16 पेपर हुए। सारे पेपर लीक हुए बीजेपी ने आंदोलन किया तो 10 पेपर रद्द करने पड़े।

किरोड़ी ने कहा कि मछलियों को पकड़ लिया, लेकिन मगरमच्छों को छोड़ दिया ,जैसे RPSC के चेयरमैन जारोली। जारौली से आज तक एसओजी ने पूछताछ तक नहीं की। बल्कि एसओजी ने क्लीन चिट दी। सरकार बड़े भ्रष्टाचारियों को बचा रही है। अभी ईडी की एंट्री से 'चोर मचाए शोर वाली' कहानी चालू हो गई। केंद्र की एजेंसियां आए दिन भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसती है, तो कांग्रेसी शोर मचाते हैं।

मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं ज्यादा करेंगे तो हम सड़कों पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरेंस की बात करते हैं।अब उन्हें क्यों डर लग रहा है? मैंने मुख़्यमंत्री व उनके बेटे पर आरोप लगाए है। बाकायदा प्रमाण दिए है। अभी तक उन्होंने आरोपों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने चुप्पी साध रखी है। इसका मतलब क्या है ? पानी की योजना में (जल जीवन मिशन) में राजस्थान सरकार फिसड्डी है। उसमें भी एक बहुत बड़ा घोटाला राजस्थान सरकार ने किया है। जिसको बहुत जल्दी उजागर करेंगे।

सीएम जांच करवाएं, कौन रोक रहा है - 

संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह के मामले में बोलते हुए किरोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास जांच एजेंसी है। मुख्यमंत्री जांच करवाएं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें उनको कौन रोक रहा है। हमने पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की थी। 1 साल बाद ईडी आई है।

पायलट के वसुंधरा राजे पर आरोपों पर बोलते हुए किरोड़ी लाल ने कहा कि वसुंघरा जी के समय जो आरोप लगे वो कोर्ट में व सरकार की जांच में नही टिक पाए। फिर भी पायलट आरोप लगा रहे हैं तो मुख्यमंत्री को जांच करवा लेनी चाहिए। हमारी पार्टी मना नहीं कर रही। पर हमने भी जो प्रमाणित आरोप लगाए है उनकी भी जांच करवाएं।

बिजली के दाम बढ़ाए,​​​ 600 करोड़ की कमाई -

किरोड़ी लाल ने कहा कि आपको पता है जयपुर में बम ब्लास्ट हुआ। कई लोग मारे गए। कांग्रेस सरकार की कमजोर पहल के कारण आतंकवादी बच निकले। राजस्थान की कानूनी स्थिति बिगड़ी हुई है। दलित अत्याचार में राजस्थान नंबर वन रहा है। महंगाई राहत कैंपों में बिजली के कार्ड बांटे जा रहे हैं। सरकार ने 3 बार बिजली के दाम बढ़ाए। उससे 900 करोड रुपए इकट्ठा करेंगे। और राहत देंगे 300 करोड़ की। 600 करोड रुपए की कमाई कर रहे हैं।

मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल - 

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मोदी जी के राज में 9 साल बेमिसाल उपलब्धियां प्राप्त की है। ब्रिटेन को पछाड़कर भारत पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति बना है। देश की हजारों एकड़ जमीन पर चीन ने कब्जा कर रखा था। गलवान घाटी में उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान आए दिन देश में बम विस्फोट व आतंकी घटनाएं करता रहता था। उसकी आज हिम्मत नहीं होती। मोदी सरकार ने 9 सालों में देश में सभी सेक्टरों में विकास कार्य किए हैं।

 राजस्थान विधानसभा चुनाव के बारें में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा कि इस बार कमल के फूल पर चुनाव लड़ा जाएगा। देश मे सबसे बड़ा चेहरा नरेंद्र मोदी का है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism