मोदीजी के 11 साल में, भारत का युद्ध सामर्थ्य विश्व में सर्वश्रेष्ठ हुआ - अरविन्द सिसोदिया bjp kota rajasthan



मोदीजी के 11 साल में, भारत का युद्ध सामर्थ्य विश्व में सर्वश्रेष्ठ हुआ - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 9 जून। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविंद सिसोदिया ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में भारत नें रक्षा उत्पादन क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि और सुरक्षा आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की करते हुए विश्व में भारत को नंबर एक बनाया है। 

सिसोदिया ने कहा कि वर्तमान में युद्ध तकनीक में भारी परिवर्तन आये हैँ, अभी तक विश्व के युद्ध रणनीति में इसराइल नंबर एक हुआ करता था, किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आपरेशन सिंदूर के बाद नंबर एक हो गया है। 

मोदीजी के प्रधानमंत्रीत्व काल में भारत में रक्षा उत्पादन,सुरक्षा संसाधन और सेना की दक्षता में जबरदस्त विकास हुआ है और सेना नें गुणवत्ता व तकनीकी के दम पर भारत को नंबर एक बना लिया है। वह अपनी सीमाओं की सुरक्षा से लेकर दुश्मन पर सटीक हमला करने में दुनिया में अब्बल बन गईं है।

सिसोदिया ने कहा कि जो देश दो तीन दिन में युद्ध जीत सकते थे, वे सालों से युद्ध में फंसे पड़े हैं, वहीं भारत की सेना नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को तीन बार कुछ मिनट में ही सबक सिखाया है। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा आतंकवादियों के ठिकाने बहुत ही कम समय में तबाह कर दिखाए हैँ, अर्थात कुछ ही मिनटों में दुश्मन को दंडित करके निर्णायक विजय प्राप्त की है। जो कि मोदी सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

सिसोदिया ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर विश्व का सर्वोच्च सटीक और समयबद्ध ऑपरेशन रहा , जिसने दुश्मन के घर में घुस कर आतंकी अड्डे समाप्त किये, साथ ही पाकिस्तान के सभी जवाबी हमलों को हवा में ही उड़ा दिया और पाकिस्तान में अंदर घुस कर बुरी तरह तबाह किया। 

सिसोदिया नें कहा है कि आधुनिक भारत वर्तमान में इजराइल से भी श्रेष्ठ तकनीकी, रणनीति और परिणाम से साबित कर दिया कि वह सर्वश्रेष्ठ है। भारतीय सेना नें सभी मोर्चो पर विश्व भर में अपने आप को उत्तम प्रमाणित किया है। पूरे विश्व नें भारत का लोहा स्वीकार किया है।

सिसोदिया नें कहा कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने से पहले जम्मू और कश्मीर सहित देश भर में आतंकवादी घटनायें आये दिन हो जाती थीं, अब इन को पूरी तरह रोक दिया गया है, जब भी कोई दुस्साहस हुआ तो उसे घर में घुस कर कई गुना ज्यादा ठोका है। इससे देश में आतंकवादी घटनायें लगभग समाप्त हो गईं है। यह मोदीजी की सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

अटल बिहारी वाजपेयी : अनमोल विचार Atal Bihari Vajpayee

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश