गहलोत झूठ फैलाना बंद करें - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota


गहलोत झूठ फैलाना बंद करें ,भजनलाल शर्मा अपना कार्यकाल पूरा करेंगे,भाजपा में कांग्रेस जैसी सिरफुटव्वल नहीं होती - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 28 जून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सहसंयोजक मीडिया संपर्क विभाग एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया नें जारी प्रतिक्रिया में कहा है कि " पूर्व मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत सुर्खियों में बने रहने के लिए झूठ गढ़ रहे हैँ, वे निश्चिंत रहें भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार निर्विघ्न अपना कार्यकाल पूरा करेगी, भाजपा में कांग्रेस जैसे व्यक्तिवादी सत्ता संघर्ष को कोई स्थान नहीं है। "

उन्होंने कहा कि " कुर्सी युद्ध कांग्रेस की संस्कृति है, अशोक गहलोत और सचिन पायलट कुर्सीयुद्ध का राजस्थान प्रत्यक्षदर्शी है। कांग्रेस दशकों से केंद्र और राज्योंमें गुटबाजी और व्यक्तिवादी संघर्ष में फंसी हुई है। आज भी वह जहां है वहाँ उनका आपसी संघर्ष जगजाहिर है, चाहे वह कर्नाटक हो या हिमाचल प्रदेश हो। कांग्रेस की पहचान ही सिरफुटव्वल पार्टी के रूप में है।"
 
उन्होंने कहा कि " भाजपा एक अनुशासित राजनीतिक दल है, इसमें किसी को भी व्यक्तिवाद और व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा का अवसर नहीं होता है । सभी संगठननिष्ठा से राष्ट्रहित के लिए काम करते हैँ। "

उन्होंने कहा कि " गहलोत फर्जीबयान से भाजपा में दरार का झूठ फैलाने की जो कोशिश कर रहे हैँ,वह कभी सफल नहीं हो सकती। क्यों कि " भाजपा में सभी कार्यकर्ता, भारतमाता की सेवा में हैँ, " तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें। " के भाव से चलते हैँ। "
सिसोदिया नें कहा कि " राजस्थान की जनता नें गहलोत सरकार के समय पूरे पांच साल तक कुर्सी के लिए, काग्रेसियों को लड़ते, झगड़ते, होटलों में छुपते और फर्जी त्यागपत्र देते हुये देखा है। और जनता नें उन्हें दंडित कर कुर्सी से उतारा भी है। गहलोत साहब अपने अनुभवों को याद भले ही करते रहें, मगर इनका भाजपा में कोई स्थान नहीं है। " 

सिसोदिया नें कहा " भाजपा त्याग, तपस्या और बलिदान के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है, इसे कांग्रेस का कोई भी षड्यंत्र नहीं रोक सकता।"

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )

स्वामी विवेकानन्द : प्रेरक प्रसंग Swami Vivekananda motivational incident

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान प्रधानमंत्री मोदीजी का संबोधन

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो