मोदीजी ने देश की रग रग में जीवंत उत्साह भर दिया - अरविन्द सिसोदिया pm narendr modi

मोदीजी ने देश की रग रग में जीवंत उत्साह भर दिया - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 10 जून। भाजपा मीडिया संपर्क अभियान के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोदीजी की सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल को देश को उत्साहित करने वाली बताया। उन्होंने कहा की कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारत भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और आतंकी हमलों के कारण बेहद निराश और हताश था। देश की जनता जाँबाज नेतृत्व की इच्छा रखती थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदीजी नें अपने कुशल नेतृत्व से पूरा किया। 

सिसोदिया नें कहा भारत ही नहीं पूरा विश्व कोरोना काल में भयंकर त्रस्त था, मोदीजी लगातार देश के जनमत से जुड़े रहे, उत्साहवर्धन करते रहे। वैज्ञानिकों का होंसला बढ़ाते रहे, जिसके परिणाम स्वरूप भारत कोविड त्रासदी न केवल सकुशल बाहर निकला, बल्कि उसने पूरी दुनिया को दो दो वेक्सीने दीं। विश्व भर में कोविड को हराने की अगुवाई की।

सिसोदिया नें कहा मोदीजी के कार्यकाल में आतंकवाद को भी चुनौती दी गईं, उससे सीधा मुकाबला किया गया, जिससे आतंकवादी घटनाओं पर नियंत्रण पाया गया और आतंकवादियों को घर में घुस कर मारा और उनके पक्ष में खडे होनें वाले पाकिस्तान को भी यादगार पिटाई की ।

भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी के कार्यकाल में तकनीकी क्षेत्र में भारत नें बहुत अधिक तरक्की की है, इसी रास्ते से भारत समृद्ध राष्ट्र बनने की राह पर है और इसी से वह विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति बन गया है। उन्होंने दावा किया है कि मोदीजी के कार्यकाल में महिलाओं से जुडी समस्याओं का सबसे ज्यादा निदान हुआ, तीन तलाक की कुप्रथा समाप्त कर उन्हें गौरवशाली जीवन जीने का अधिकार दिलाया गया है।

उन्होंने कहा की मोदीजी के नेतृत्व में भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मज़बूत करने का काम हुआ, 370 को समाप्त कर अखंडता को मज़बूत किया, तो श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण से राष्ट्रीय एकता और संस्कृति सम्मान को बहाल किया गया। जिससे स्वाभिमानी भारत को महत्वपूर्ण बल मिला है।

उन्होंने कहा कि भारत नें सुरक्षा संसाधनों में बड़ी तरक्की की है, भारत रक्षा उत्पाद निर्यात कर्ता देश बना है। वहीं उसने हालिया पाकिस्तान से टकराव में, अपनी क्षमता का लोहा पूरे विश्व में मनवा लिया है।

सिसोदिया नें कहा कि मोदीजी के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि , देश के नागरिकों का उत्साह से लवालव भरे होना है। उनकी उपस्थिमात्र से ही नागरिकों का सिर ऊँचा रहता है। भारतमाता के सम्मान को सबसे ज्यादा मोदीजी के बढ़ाया है। मोदीजी के कार्यकाल नें हर भारतीय को गौरवन्वित किया है।

उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देशवासियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, आज हर नागरिक उत्साहित और प्रफुल्लित है, जोकि किसी भी राष्ट्र के लिए सर्वोच्च उपलब्धि होती है।

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )

स्वामी विवेकानन्द : प्रेरक प्रसंग Swami Vivekananda motivational incident

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान प्रधानमंत्री मोदीजी का संबोधन

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो