हिन्दु : कायर आतंकवाद से न डरेंगे न झुकेंगे ...!



- अरविन्द सीसोदिया 
आतंकवादी १०० करोड़ से अधिक हिन्दुओं को इन टुच्च - पुच्च से न तो डरा सकते और न ही उन्हें अपने हकों की जायज मांगों से पीछे हटा सकते ...! वह समय गुजर गया जब हिसा के बल पर धर्मांतरण कर दुनिया को मजबूर किया गया और उन्हें उनके मूल धर्म या पंथ से बलात च्युत कर दिया गया ...! भारत वह देश जिसने कभी मंगोल , हूँ और शकों को पराजित कर उन्हें आत्मशात कर लिया ...! इस आतंकवाद के सामने राजनैतिक इच्छा शक्ती ने भले ही आत्म समर्पण कर रखा हो .., मगर यह देश और इसका समाज ण तो पिछले हजारों वर्षों से इस संघर्ष में पराजित हुआ है न ही आगे किसी को जितने देगा ..!! सैसुनर की एक लुहार की इस देश ने हमेशा बजी है .., तब  रंक ने राजा को किनारे कर अपने स्वाभिमान का बिगुल फूंका है ! इसीलिए हम सनातन कहाये और सनातन हैं...!!
------
वाराणसी के शीतला घाट पर मंगलवार शाम (७ दिसम्बर २०१० )को हुए बम धमाके के सिलसिले में दो लोगों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। शाम ६.३०  बजे गंगा आरती के दौरान हुए जबर्दस्त विस्फोट और उससे मची भगदड़ में ३७ लोग घायल हो गए। घटना में डेढ़ साल की स्वास्तिका नाम की एक बच्ची की मौत हुई है। घायलों में छह विदेशी भी हैं, जिनमें से इटली के एक नागरिक की स्थिति गंभीर है। मंगलवार होने के कारण गंगा आरती के लिए घाट पर भीड़ थी। विस्फोट के कारण
गंगा आरती को बीच में रोकना पड़ा।
--------
सरकार की निंदा..
राज्य सरकार के माथे ठीकरा फोड़ ...
* घटना के बाद महान राजमाता सोनिया जी ने घटना कि निंदा की .., और ये  लोग कर भी क्या सकते थे ..!!
* महामौन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने शांती की अपील की, शांत लोगों को अपील तो ठीक मगर अशांती के लिए जिम्मेवारों को ज़िंदा रखने की क्या वजह है .. ये भी बता देते ...!! जिन्हें अदालत नें सजाये मौत देदी .. उन्हें फांसी देने भारतीय राजनीति ने गजब की कायरता दिखाई है ...!
* गृह मंत्री चिदम्बरम साहब नें सुरक्षा में खामिया गिनाईं .., ये तो सब जानते हैं .., नाकाबिल लोग सत्ता भोग रहे हैं ..! अओने कौन से तीर मार लिए कश्मीर में ...!! वहां तो राज्य सरकार और मुख्य मंत्री उमर कांग्रेस पार्टी के सहयोग से है !

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

मेरी कवितायें My poems - Arvind Sisodia

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कविता "कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए "

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कविता - युग परिवर्तन करता हिंदुस्तान देखा है Have seen India changing era

आत्मा की इच्छा पूर्ति का साधन होता है शरीर - अरविन्द सिसोदिया

वक़्फ़ पर बहस में चुप रहा गाँधी परिवार, कांग्रेस से ईसाई - मुस्लिम दोनों नाराज

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग