भाजयुमो : 9 अगस्त 2011 को संसद की और मार्च कर "संसद घेराव"


BJYM - MP
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने घोषणा की कि भाजयुमो के लाखो कार्यकर्ता देश में बड़ते हुए भ्रष्टाचार, काले धन और लोकतंत्र के पूरी तरह से विफल हो जाने के विरुद्ध अपने आन्दोलन के रूप में 9 अगस्त 2011 को संसद की और मार्च कर "संसद घेराव" करेंगे |
महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश साम्राज्य को 9 अगस्त को भारत छोड़ो का नारा दिया था, उसी 9 अगस्त को विरोध के रूप में भाजयुमो ने कांग्रेसनीत संप्रग सरकार के दिवालियेपन का पर्दाफाश करने एवं सत्ता छोड़ने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है |
श्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मलेन में कहा की देश के लोग और विशेषकर युवा देश में लोकतंत्र को पहुची अपार हानि से दुखी एवं आश्चर्यचकित है और वे इस काल में उजागर हुए भ्रष्टाचार के लिए स्पष्टीकरण चाहते है |
"हम चाहते है की सरकार इसके लिए नैतिक जिम्मेदारी ले |"
भाजयुमो ने निष्प्रभावी शासन का विरोध करने के लिए "चलो दिल्ली " का आह्वान किया है | देश के सभी भागो से लाखो युवा देश में भ्रष्ट शासन पर अपना क्रोध और आक्रोश व्यक्त करने की लिए ' ९ अगस्त ' कोराष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में एकत्रित होकर संसद की और मार्च करेंगे |
भाजयुमो अध्यक्ष ने कड़े शब्दों में कहा की हमने संप्रग सरकार का पर्दाफाश करने की शपथ ली है और हम ऐसी भ्रष्ट सरकार को सत्ता से हटाने के लिए ज़ोरदार संघर्ष करेंगे |

टिप्पणियाँ

  1. लगता है केंद्र की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चारों और से घिरने के बावजूद भी बेशर्मों की तरह निश्चिन्त है.हिंदुत्व के मुद्दे को गौण करने के बद आमजन का भी भाजपा से विश्वास डगमगा रहा है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

मेरी कवितायें My poems - Arvind Sisodia

कविता "कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए "

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कविता - युग परिवर्तन करता हिंदुस्तान देखा है Have seen India changing era

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

वक़्फ़ पर बहस में चुप रहा गाँधी परिवार, कांग्रेस से ईसाई - मुस्लिम दोनों नाराज

आत्मा की इच्छा पूर्ति का साधन होता है शरीर - अरविन्द सिसोदिया