भाजपा महासंपर्क अभियान : सौ करोड़ भारतवासियों से महासंपर्क अभियान




       दस करोड़ से बनेंगे सौ करोड़ सदस्य, मई से शुरू होगा भाजपा का महासंपर्क अभियान 
नई दिल्ली । लगभग दस करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा एक मई से नए सदस्यों को अपनी विचारधारा से जोड़ने और कार्यकर्ता बनाने के काम में जुटेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी घोषणा करते हुए यह आशा भी जताई कि पार्टी इन दस करोड़ सदस्यों के साथ सौ करोड़ जनता तक पहुंचेगी और विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम का जवाब देगी। यह अभियान मई से शुरू होकर जुलाई तक चलेगा। उसके बाद प्रशिक्षण अभियान और साल के अंत तक संगठनात्मक चुनाव। शाह ने सोमवार को महासंपर्क अभियान कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जो पार्टी कभी दस लोगों ने मिलकर बनाई थी वह अब दस करोड़ के पार जाने वाली है। जाहिर है कि जनता का भाजपा में भरोसा है। केंद्र में मोदी सरकार के कामकाज ने जनता के विश्वास को और बढ़ाया है। लेकिन अब उन नए सदस्यों तक पहुंचना जरूरी है। लिहाजा एक मई से कार्यकर्ता पार्टी से संबंधित दर्शन की जानकारी लेकर नए सदस्यों तक पहुंचेंगे। पार्टी की विचारधारा बताएंगे और कोशिश करेंगे कि नए सदस्य कार्यकर्ता भी बनें। स्पष्ट है कि आने वाली चुनौतियों को ध्यान मे रखते हुए नए सदस्यों को पूरी तरह पार्टी के साथ अडिग रखने की कोशिश होगी। शाह ने आगे बताया कि यह अभियान खत्म होने के बाद एक अगस्त से 15 लाख कार्यकर्ताओं को चुनकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगले माह केंद्र सरकार का एक साल भी पूरा हो रहा है। ऐसे में नए कार्यकर्ता भी सरकार का संदेश पहुंचाने और विपक्ष का जवाब देने का माध्यम बनेंगे। शाह ने इसी ओर इशारा करते हुए कहा कि हमारे दस करोड़ सदस्य सवा सौ करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे। गौरतलब है कि नए बने सदस्यों की जानकारी डाटाबैंक के जरिए संबंधित ब्लाक और तहसील तक होगी। कोशिश यह होगी कि पार्टी के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में उनसे लगातार संवाद बना रहे।

----------------------------
भाजपा महासंपर्क अभियान कार्यशाला का उद्घाटन
Mon, 13 Apr 2015

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज भाजपा महासंपर्क अभियान के कार्यशाला का उद्घाटन किया। पार्टी मुख्यालय में हुए इस उद्घाटन के दौरान सभी नेता मौजूद थे। पार्टी नेताओं ने अमित शाह को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत 1 मई को होगी, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पूरे देश में घूमकर पार्टी के महासंपर्क अभियान पर नजर रखेंगे और पार्टी के जिलाध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन के मामलों पर भी चर्चा करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि इसके बाद एक महाप्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा जो एक अगस्त से शुरू होकर 31 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें 15 लाख से अधिक सक्रिय सदस्यों को प्रशिक्षित कर उन्हें पुस्तिकाएं बांटी जाएंगी। उन्हें इस काबिल बनाया जाएगा कि वह वैचारिक स्तर पर जवाबदेह बन सकें। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta