नरेंद्र मोदी : एक प्रखर कौशल हिम-गंगा सी निर्मल चाहत, सपनों में था देश महान, एक स्वयंसेवक बोला, "कर दूँगा भारत का उत्थान !" संघ की शाखाओं में सीखा, अनुशासन का दृढ़ विज्ञान, माँ के सानिध्य से सीखा , महा संघर्षों पर विजय का वरदान। संघ की प्रेरणा में पाया, कर्म-योग का तेज प्रखर, कर्म-पथ पर चलकर उसने, बदल दिया राजनीती का शिखर । राष्ट्रसेवा की पुकार हुई, जनता ने विश्वास दिया, विकास-मंत्र की किरणों से उसने नवभारत का प्रकाश किया । घर -घर गूँजती जिसकी, सेवा-भाव की सदभावनायें , कर्मठता के पथ से परिणाम पाता है, नये नये आयाम बनाता है। विश्व-मंच पर नया भारत , नई ताकत, नया साहस, नया शौर्य, “सबका साथ और सबका विकास” यही दृढ़ विश्वास जगाता है। त्याग, तपस्या और परिश्रम का अद्भुत तपस्थली बना भारत। मोदी जी के अद्भुत कौशल से सीना ताने खड़ा नया भारत। ------------------ 🎶 “मोदी का सफ़र, मोदी का जज़्बा” 🎶 चल पड़ा एक दीवाना, लेकर भारत का अफसाना, मोदी–मोदी गूँजे धरती, उभरा कर्म और धर्म का परवाना। चल पड़ा… चल पड़ा… उसके साथ, स्वप्न लिए नया जमाना, मोदी का सफ़र, मोदी का जज़्बा, देश ने दिल से है म...