मनरेगा के अपडेट स्वरूप " वीबी-जी रामजी " में श्रम दिवस बढ़े, भुगतान टाइमिंग तय हुई , कांग्रेस का बचाओ बचाओ सिर्फ झूठ है – अरविन्द सिसोदिया

मनरेगा के अपडेट स्वरूप " वीबी-जी रामजी " में श्रम दिवस बढ़े, भुगतान टाइमिंग तय हुई , कांग्रेस का बचाओ बचाओ सिर्फ झूठ है – अरविन्द सिसोदिया
14 जनवरी, कोटा। भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने “मनरेगा बचाओ” के नाम से कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को पूरी तरह भ्रामक और झूठ का पुलिंदा बताया है। " उन्होंने कहा कि ' कांग्रेस जानबूझकर झूठ बोल कर, भ्रम फैला कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मनरेगा योजना को भ्रष्टाचार मुक्त और अधिक मजबूत किया गया है। "

सिसोदिया नें बताया कि " वीबी-जी रामजी योजना अर्थात विकसित भारत गारंटी – रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) मनरेगा का ही परिवर्तित और सशक्त नाम और स्वरूप है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को मज़बूत बनाकर 2047 तक “विकसित भारत” के लक्ष्य को हासिल करना है। यह योजना रोजगार के साथ आजीविका के स्थायी अवसर पैदा कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने का माध्यम बनेगी, जिससे गांवों में पलायन रुकेगा और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। इसे ही संझिप्त में "रामजी" कहा जा रहा है।"

अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी ने मनरेगा श्रमिकों के लिए 100 श्रम दिवस की सीमा को बढ़ाकर 125 श्रम दिवस कर करोड़ों करोड़ों ग्रामीण श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब मजदूरी का भुगतान 15 दिन में करना होगा विलंब पर ब्याज भी देना होगा। यह फैसला ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, गरीब परिवारों की आय बढ़ाने और गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”

उन्होंने कहा कि " भाजपा सरकार की नीति स्पष्ट है, काम भी, सम्मान भी और विकास भी। मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को समय पर भुगतान, पारदर्शी व्यवस्था और डिजिटल निगरानी से बिचोलियों और भ्रष्टाचार पर रोक और वास्तविक जरूरतमंदों तक लाभ की बिना बाधा पहुंच का कल्याणकारी कार्य केंद्र सरकार नें किया है। "

सिसोदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “ प्रधानमंत्री मोदीजी के हर अच्छे काम में अवरोध उत्पन्न करने की आदत कांग्रेस की बन चुकी है। कांग्रेस मोदीजी के विरोध में जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी भी हो चुकी। मनरेगा का पुनर्गठन अच्छे परिणामों को लेकर आया है। "

सिसोदिया ने कहा कि " कांग्रेस के वायदे हमेशा कागजी रहे जबकि भाजपा सरकार ने इसको पुनर्गठन द्वारा गरीब कल्याण का प्रभावी माध्यम बनाया है। अब जब मोदी सरकार ग्रामीण श्रमिकों को अधिक श्रम अवसर दे रही है, ग्रामीण सशक्तिकरण कर रही है, तो इसका स्वागत करना चाहिए था मगर कांग्रेस झूठ फैलाकर श्रमिकों को भ्रमित करने का अभियान चलाये हुये है। वह जबरदस्त झूठ बोल कर सच को जबरदस्ती झुठलाने की हर संभव कोशिश कर रही है। ”

उन्होंने आगे कहा कि " देश की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को भली-भांति समझ चुकी है। आज गांव-गांव में लोग देख रहे हैं कि किस सरकार ने उन्हें सम्मानजनक रोजगार दिया और किसने केवल नारेबाजी की। मनरेगा के नाम परिवर्तन से योजना पर कोई प्रभाव नहीं पढ़ा है बल्कि उसकी क्षमता और दक्षता में वृद्धि हुई है। इससे श्रम दिवस बढ़ाना केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि करोड़ों ग्रामीण परिवारों के जीवन में स्थायित्व और आत्मनिर्भरता लाने का बड़ा प्रयास है।”

अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि " भाजपा सरकार का संकल्प है कि ग्रामीण भारत को मजबूत किया जाए, हर हाथ को काम मिले और हर परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो। कांग्रेस के झूठे अभियानों से जनता गुमराह नहीं होने वाली। "

सिसोदिया नें अंत में कहा कि " भाजपा जनहित के कार्यों को आगे भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी रखेगी और देश के श्रमिकों, किसानों तथा गरीब वर्ग के सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम करती रहेगी। "

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

स्वामी विवेकानन्द : प्रेरक प्रसंग Swami Vivekananda motivational incident

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

टैरिफ़ वार में आंतरिक मजबूती ही रामबाण उपाय – अरविन्द सिसोदिया

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )