कविता - लोकतंत्र अब सिर्फ नाम है

कविता - लोकतंत्र अब सिर्फ नाम है 

सुख सुविधा में डूबी दुनिया,
लोकतंत्र अब सिर्फ नाम है।
पूँजीवाद का कब्ज़ा इसपे,
गरीब दर्शक मात्र है।
==1==
सपनों की भी कीमत लगती,
इंसान अब इक माल है।
सच बिकता है बोली में,
झूठ यहाँ बेमिसाल है।
==2==
सत्ता सुनती कुबेरों की,
भूख में कहाँ आवाज़ है ।
महलों में नीति लिखी जाती,
झोपड़ियाँ को बचे खुचे की आस है ।
==3==
फिर भी उम्मीद साँस लेती है,
टूटा नहीं विश्वास है।
आज न सही,कल तो बदलेगा,
इतिहास इसी का गवाह है।
==समाप्त ==



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

नेताजी सुभाषचंद्र बोस,भारत के प्रथम स्वाधीन राष्ट्राध्यक्ष थे : इन्द्रेशजी

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस होते तो विभाजन नहीं होता - अरविन्द सिसौदिया Netaji Subhas Chandra Bose

जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने, दुनिया को तब गिनती आयी