संदेश

स्मोक हमला लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा की प्रचण्ड विजय से देश का ध्यान हटानें का षड्यंत्र हे संसद में स्मोक हमला - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
भाजपा की प्रचण्ड विजय से देश का ध्यान हटानें का षड्यंत्र संसद में धुंआ बम - अरविन्द सिसोदिया  टूल्किट एपिसोड की ही एक कड़ी है संसद में युवाओं की उछल कूद - अरविन्द सिसोदिया देश को जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मजबूत बना रहे हैं,वहीं देश को अंदर से छिन्न - भिन्न करके टुकड़े - टुकड़े करने का अभियान विदेशी शत्रु ताकतों के द्वारा चलाया जा रहा है, यह लोकसभा में स्मोक हमला उसी की एक कडी है। हाल ही में भाजपा को तीन राज्यों में मिले प्रचण्ड बहूमत से देश विरोधी ताकतों को और उनके देश के अन्दर मौजूद समर्थकों को अपने मंसूबे विफल होते नजर आ रहे हैं। भाजपा की इस महाविजय से देश का ध्यान हटानें के लिए ही यह षडयंत्र अंजाम दिया गया है। आगे और भी इसी तरह के कई षडयंत्रकारी एपिसोड 2024 के चुनावों से पहले सामनें आएंगे। इसलिए देश की विभिन्न सुरक्षा व कानून व्यवस्था से जुडी एजेंसीयों को अत्यधिक सतर्क रहना होगा। दुर्भाग्य से इन ताकतों को हमारे देश के ही कुछ दल और संस्थाएं अपरोक्ष साथ देती हैँ, जिससे अपराधियों को वो दंड नहीं मिल पाता है जो उन्हें दिया जाना चाहिए। 1- भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल...