हिन्दू मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ना देश को घातक - अरविन्द सिसोदिया Hindu Matadan Prtishat
हिन्दू मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ना देश को घातक - अरविन्द सिसोदिया राजस्थान विधानसभा चुनावों में गत चार चुनावों के परिणाम नीचे हैँ और इनमें बहुत साफ यह है कि अभी भी 24.55 प्रतिशत मत पेटी तक नहीं पहुँचे हैं। जबकि सरकार बनानें का फैसला बहुत कम अंतर से हो जाता है। गत कांग्रेस सरकार मात्र 0.54 प्रतिशत अंतर से बढ़त लेकर सरकार में आई और हिन्दू विरोधी एजेंडे पर बड़ी, सर तन से जुदा हुआ, जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी कमजोर पेरबी से बरी करवाये गये, मंदिर मशीनों से हटा दिया गया। फिर भी हिन्दू नहीं जागा और न उसे जगाने साधु संत, मठ महंत सड़कों पर दिखे, जबकि हिंदुत्व की रक्षा की चिंता करना उनका भी विषय है। हम हिन्दू इस देश के लाखों वर्षो से स्वामी हैं। इसके हर निर्णय पर हमारी मोहर होनी चाहिए। ----------- - राजस्थान में गत पांच विधानसभा चुनावों का मतदान प्रतिशत : - वर्ष 2023 में 75.45 प्रतिशत वर्ष 2018 में 74.06 प्रतिशत वर्ष 2013 में 75.04 प्रतिशत वर्ष 2008 में 66.25 प्रतिशत वर्ष 2003 में 67.18 प्रतिशत अर्थात लगभग 25 प्रतिशत मतदाता मतदान नहीं करता और यह अधिकांश हिन्दू है। -----=------ गत चार चुनावों ...