राजनैतिक क्षेत्र में अर्मादित भाषा सहित छल कपट और झूठ पर नियंत्रण आवश्यक - अरविन्द सिसौदिया

ये वही आजम खान है जिसने भारत माता को ‘डायन’ बोला था This is the same Azam Khan who called Bharat Mata a 'witch' Azam Khan राजनैतिक क्षेत्र में अर्मादित भाषा सहित छल कपट और झूठ पर नियंत्रण आवश्यक - अरविन्द सिसौदिया Control of deceit, deceit and lies is necessary in the political field - Arvind Sisodia हाल ही में समाजवादी पार्टी के सीनियर और दबंग नेता कहलानें वाले आजम खान को हेट स्पीच के मामले में अदालत नें दोषी पाया एवं उन्हे तीन साल की सजा सुनाई और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। Recently, Azam Khan, who was called a senior and domineering leader of the Samajwadi Party, was found guilty by the court in the hate speech case and sentenced him to three years' imprisonment and imposed a fine of 25 thousand rupees. वहीं सपा के सबसे बदतमीज नेता अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने उनके आरोपों को साबित करनें का नोटिश भी जारी किया है। At the same time, the Election Commission has also issued a notice to Akhilesh Yadav, the most ill-mannered leader of SP, to pro...