संदेश

राजस्थान में आतंकी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आतंकी ट्रेनिंग के स्थानीय सहयोगी को पकडें - अरविन्द सिसौदिया

चित्र
  आतंकी ट्रेनिंग के स्थानीय सहयोगी को पकडें - अरविन्द सिसौदिया   देश को समझना होगा कि आंतरिक खतरा कितना बड़ रहा है - अरविन्द सिसौदिया राजस्थान पुलिस को भनक भी नहीं है कि राजस्थान में आंतक की खतरनाक ट्रेनिंग दी जा रही है। राजस्थान के मेवात की सरहद पर और देश की राजधानी दिल्ली की सरहद के पास,आतंकवादी ट्रेनिंग कई खतरनाक मंसूबों की ओर ऊंगली उठाता हैं। वहीं देश को आने वाले समय में किस तरह के खतरों से दो - चार होना पडेगा इसका भी इशारा मिल गया है।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारत के अंदर चल रहे अल कायदा के टेरर मॉड्यूल का बडा भंडाफोड़ करते हुये, राजस्थान के भिवाड़ी से 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि इन सभी के पास भिवाड़ी में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का जिम्मा था।  स्पेशल सेल का कहना है कि इस आतंकी मॉड्यूल को रांची का रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था, जो बहुत ही जल्द देश में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था। किन्तु अभी तक इनने क्या - क्या किया इसकी जानकारी आनी शेष है। इसके अलावा इस मॉड्यूल से जुड़े 8 और संदिग्ध आतंकी उत्तर प्रद...