बाबा रामदेव पर स्याही फेंकने वाला कामरान सिद्दीकी

बाबा रामदेव पर स्याही फेंकने वाला कामरान सिद्दीकी किसी कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शिला दीक्षित जी से सम्मान प्राप्त कर रहा हे ....मगर दिग्विजय सिंह को यह पता चलेगा तो वे कहेंगे यह चित्र झूठा है ....एक बात और यह समझ से परे है की हर गलत कम का पहाये से ही पता दिग्विजय सिंह को क्यों रहता है..?? अब वे कह रहे हैं की स्याही तो RSS ने फिंकवाई है | खैर ...,  काले धन से किसका वास्ता है ...? यह पूरा भारत जनता है ..?? बाबा रामदेव को अपने मिशन में लगे रहन चाहिए, लोग उअनाका जितना रास्ता रोकेंगे ,कारवां उअताना और बढेगा..,  पूरा देश उनके साथ है ..
-------


RSS ने फिंकवाई रामदेव पर काली स्याही :दिग्विजय
14 Jan 2012,
http://navbharattimes.indiatimes.com
नई दिल्ली।। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि योग गुरु रामदेव पर काली स्याही फेंके जाने की घटना आरएसएस की साजिश थी और इस हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति कांग्रेस विरोधी है तथा उसके बीजेपी से संबंध हैं। 
सिंह ने कहा, 'मैंने बाबा रामदेव पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को विडियो में देखा और ऐसा लगता है कि इसके पीछे राजनीति है। यह एक सोची समझी साजिश लगती है। 'रियल कॉज़' एनजीओ चलाने वाले कामरान सिद्दिकी ने यह किया।' 
उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा, 'वह (कामरान) बहुत पहले से कांग्रेस के विरोधी हैं और चुनाव में हमारे उम्मीदवार परवेज हाशमी का विरोध किया था। उनके एनजीओ को एनडीए के शासन काल में सरकारी विभागों से कितने का कोष मिला, इसकी जांच की जानी चाहिए।' 
चेन्नै से मिली खबर के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने रामदेव पर हमले की निंदा की है। आडवाणी ने इस घटना में शामिल व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की सरकार ने पहचान कर ली है और उचित कार्रवाई की जाएगी।'



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग