भजन : तुम ही एक नाथ हमारे हो ..................




- अरविन्द सिसोदिया 


तुम ही एक नाथ हमारे हो ..................


पितु मातु सहायक स्वामी सखा तुमही एक नाथ हमारे हो . 
जिनके कछु और आधार नहीं तिन्ह के तुमही रखवारे हो .. 
---------1
सब भांति सदा सुखदायक हो दुःख दुर्गुण नाशनहारे हो . 
प्रतिपाल करो सिगरे जग को अतिशय करुणा उर धारे हो .. 
---------2
भुलिहै हम ही तुमको तुम तो हमरी सुधि नाहिं बिसारे हो .. 
उपकारन को कछु अंत नही छिन ही छिन जो विस्तारे हो . 
---------3
महाराज! महा महिमा तुम्हरी समुझे बिरले बुधवारे हो . 
शुभ शांति निकेतन प्रेम निधे मनमंदिर के उजियारे हो .. 
---------4
यह जीवन के तुम्ह जीवन हो इन प्राणन के तुम प्यारे हो . 
तुम सों प्रभु पाइ प्रताप हरि केहि के अब और सहारे हो .. 
---------

भजन 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग