UP में TET परीक्षा, 87 लाख बरामद


- अरविन्द सिसोदिया 

कितना भी तुम बोलो, 
मुंह से साफ सफाई,
जर्रा जर्रा बोल रहा,
भ्रष्टाचार की काली कमाई | 
भ्रस्टाचार का हल बेहाल हे हर जगह यह मौजूद हे , 
छोटी से छोट नौकरी में या प्रतियोगीता में धन बल का ही बोलबाला हो जाता हे ,
योग्यता एक तरफ रखी रह जाती हे ..पूरी व्यवस्था धन बल की गिरिफ्त में है |
TET परीक्षा केस:--------------------------- 
पांच लोगों के साथ 87 लाख रुपए बरामदhttp://khabar.ibnlive.in.com
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा में हुए घोटाले में 5 लोगों को 87 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि वो ये पैसा लखनऊ में बैठे शिक्षा विभाग के कुछ बड़े अफसरों तक पहुंचाने वाले थे। आपको बता दें कि आईबीएन7 ने ही कुछ दिन पहले टीईटी परीक्षा में धांधली का खुलासा किया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक कानपुर देहात से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 87 लाख रूपये नगद और टीईटी परीक्षा से जुड़े तमाम अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि टीईटी परीक्षा में रिजल्ट संशोधन के नाम पर धांधली कराई जा रही थी और इस काम में शिक्षा महकमे के कुछ बड़े अधिकारी भी शामिल थे। इन अधिकारियों को ही काम के बदले लाखों रूपए पहुंचाए जा रहे थे।

एसपी कानपुर देहात सुभाष दुबे ने बताया कि परीक्षा में उत्तर पुस्तिका बदले जाने के अलावा फेल छात्रों को पास करने और पास छात्रों को फेल करने जैसे आरोप लगे थे। इस गिरोह के तार पूरे प्रदेश से जुड़े हैं। टीईटी परीक्षा गड़बड़ी का मामला कोर्ट पहुंच चुका है। आईबीएन7 संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ये मानने को तैयार नहीं थे कि परीक्षा में किसी तरह की धांधली हुई है। लेकिन अब पुलिस के हाथों हुई 87 लाख की बरामदगी ने धांधली की कहानी उगाजर कर दी है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

गणपति गजानंद भगवान ganpti gjanand bhagvan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

God exists and He is everything - Arvind Sisodia

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

श्री गणेश जी का संदेशा message from shri ganesh ji

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे