नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ




गाना / Title: नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
- nanhaa munnaa raahii huu.N, desh kaa sipaahii huu.N

चित्रपट / फिल्म : सन  ऑफ़  इंडिया

संगीतकार / म्यूजिक  डिरेक्टर :  नौशाद अली-( नौशाद )

गीतकार / शकील 

गायक :  शांति   माथुर   ,   chorus  

नन्हा मुन्ना राही हूँ, 

नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग, जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद ...

रस्ते पे चलूंगा न डर\-डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर\-मर के
मंज़िल से पहले ना लूंगा कहीं दम
आगे ही आगे बढ़ाउंगा कदम
दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थम!  नन्हा ...

धूप में पसीना बहाउंगा जहाँ
हरे\-भरे खेत लहराएंगे वहाँ
धरती पे फ़ाके न पाएंगे जनम
आगे ही आगे ...

नया है ज़माना मेरी नई है डगर
देश को बनाउंगा मशीनों का नगर
भारत किसी से न रहेगा कम
आगे ही आगे ...

बड़ा हो के देश का सितारा बनूंगा
दुनिया की आँखों का तारा बनूंगा
रखूँगा ऊंचा तिरंगा हरदम
आगे ही आगे ...

शांति कि नगरी है मेरा ये वतन
सबको सिखाऊंगा प्यार का चलन
दुनिया में गिरने न दूंगा कहीं बम
आगे ही आगे ...

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कांग्रेस की धमकियों से, "आरएसएस" का यह प्रबल प्रवाह नहीं रुकने वाला - अरविन्द सिसोदिया

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कविता - हम शौर्य गाथा सुनाते वन्दे मातरम् शान की

सरदार पटेल के साथ वोट चोरी नहीं होती तो, वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे