नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ




गाना / Title: नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
- nanhaa munnaa raahii huu.N, desh kaa sipaahii huu.N

चित्रपट / फिल्म : सन  ऑफ़  इंडिया

संगीतकार / म्यूजिक  डिरेक्टर :  नौशाद अली-( नौशाद )

गीतकार / शकील 

गायक :  शांति   माथुर   ,   chorus  

नन्हा मुन्ना राही हूँ, 

नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग, जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद ...

रस्ते पे चलूंगा न डर\-डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर\-मर के
मंज़िल से पहले ना लूंगा कहीं दम
आगे ही आगे बढ़ाउंगा कदम
दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थम!  नन्हा ...

धूप में पसीना बहाउंगा जहाँ
हरे\-भरे खेत लहराएंगे वहाँ
धरती पे फ़ाके न पाएंगे जनम
आगे ही आगे ...

नया है ज़माना मेरी नई है डगर
देश को बनाउंगा मशीनों का नगर
भारत किसी से न रहेगा कम
आगे ही आगे ...

बड़ा हो के देश का सितारा बनूंगा
दुनिया की आँखों का तारा बनूंगा
रखूँगा ऊंचा तिरंगा हरदम
आगे ही आगे ...

शांति कि नगरी है मेरा ये वतन
सबको सिखाऊंगा प्यार का चलन
दुनिया में गिरने न दूंगा कहीं बम
आगे ही आगे ...

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS की शाखा में जाने के लाभ

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

अराजकता, क़ानून एवं व्यवस्था विरोधी एवं दुष्प्रचार फैलाने वाले तत्वों पर कठोर कार्यवाही हेतु निवेदन।

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान