राजस्थान में 199 में से 145 विधायक करोड़पति


राजस्थान में 199 में से 145 विधायक करोड़पति
भाजपा के 120 और कांग्रेस के 14 एमएलए के पास एक करोड़ या उससे अधिक संपत्ति
भास्कर न्यूज. जयपुर

राजस्थान के 145 विधायक करोड़पति हैं। इनमें सत्तारूढ़ भाजपा के 162 में से 120, कांग्रेस के 21 में से 14 एमएलए के पास एक करोड़ या इससे अधिक संपत्ति है। बसपा के दो, नेशनल पीपुल पार्टी व निर्दलीय के चार-चार, एनयूजेडपी (जमींदारा पार्टी) का एक विधायक, करोड़पति एमएलए में शुमार हंै।

प्रत्याशियों की ओर से चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्रों के आधार पर राजस्थान इलेक्शन वाच ने 199 विधायकोंं के वित्तीय व आपराधिक विश्लेषण में यह जानकारी जुटाई। विधायकों की औसत संपत्ति की बात करें तो भाजपा की 4 करोड़ 17 लाख 43 हजार 99 रुपए है, जबकि कांग्रेस की 9 करोड़ 41 लाख 26 हजार 618 रुपए। बसपा विधायकों की औसत संपत्ति दोनों प्रमुख दलों से ज्यादा 12.06 करोड़ है। तमाम विधायकों की कुल औसत संपत्ति 5.81 करोड़ रुपए रही। जो पिछले चुनाव (2.08 करोड़ रुपए) से 3.73 करोड़ रुपए ज्यादा है। इस बार 73 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं, पिछले चुनाव में ऐसे एमएलए की संख्या 46 प्रतिशत ही थी।

35 पर देनदारियां

पैंतीस विधायकों ने अपनी देनदारियां 50 लाख या इससे अधिक बताई हैं। इनमें भाजपा विधायक प्रेमसिंह ने 46.02 करोड़, कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह 40.12 करोड़ और आदर्श नगर से भाजपा विधायक अशोक परनामी 16.90 करोड़ रुपए शामिल हैं।

विधायकों का वित्तीय व आपराधिक विवरण

दल करोड़पति विधायक आपराधिक मामले

भाजपा 120 / 28

कांग्रेस 14 / 5

बसपा 2 / 0

निर्दलीय 4 / 2

एनपीपी 4 / 1

एनयूजेडपी 1 / 0

90 विधायक पिछले चुनाव में करोड़पति थे

वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में विश्लेषित 197 विधायकों में से 90 विधायक (46 प्रतिशत) करोड़पति थे। इनमें भाजपा के 78 में से 38, कांग्रेस के 93 में से 44, 14 निर्दलीय में से 5 और अन्य पार्टियों के 3 एमएलए करोड़पति थे।

27 एमएलए ने आयकर घोषित नहीं किया

२७ विधायकों ने अपने आयकर विवरण घोषित नहीं किए। आयकर में अधिकतम आय घोषित करने वालों में भाजपा विधायक प्रेमसिंह 4.56 करोड़, अशोक परनामी ने 2.94 करोड़ व रतन जलधारी ने 2.74 करोड़ रुपए वार्षिक आय का ब्यौरा दिया।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year