आपातकाल बाद दूसरा टर्निग पॉइंट हैं विधानसभा चुनाव : आडवाणी



2013 के चुनाव परिणाम
आपातकाल बाद दूसरा टर्निग पॉइंट हैं विधानसभा चुनाव : आडवाणी
 Saturday, December 14, 2013,
Read more at: http://hindi.oneindia.in/news/bhopal/assembly-elections-2013-are-like-emergency-lal-krishan-advani-277211.html

भोपाल। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी ने मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि विधानसभा चुनाव 2013 देश की राजनीति का दूसरा टर्निंग प्‍वाइंट हैं जबकि पहला टर्निंग प्‍वाइंट आपातकाल के बाद हुए चुनाव थे। उन्‍होने उम्‍मीद जताई है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा क्‍योंकि देश की जनता कांग्रेस की न‍ीतियों के खिलाफ है। उन्‍होने कहा कि आपातकाल के बाद देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी तब सभी दलों ने मिलकर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा था। आडवाणी ने उम्‍मीद जताई कि विधानसभा में जो चुनाव परिणाम आये हैं उनका असर लोकसभा के चुनाव में भी पड़ेगा। गौर हो कि आठ दिसंबर को घोषित हुए चुनाव नतीजों में तीन राज्‍यों में भाजपा को बहुमत मिल गया है जबकि दिल्‍ली में भाजपा को 32 सीटें मिली और पार्टी सरकार नहीं बना सकी, जबकि उम्‍मीद की जा रही थी कि भाजपा विधानसभा चुनाव में 4-0 से जीत दर्ज करेगी। दिल्‍ली में कांग्रेस को 8 और आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली हैं। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव परिणाम इन दिनों सर्वाधिक चर्चा में छाये हुए हैं किसी भी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत न मिलने से सरकार बनाने को लेकर पार्टियों के बीच कश्‍मकश है। दिल्‍ली में अच्‍छे प्रदर्शन के बाद अब आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में भी बेहतर परिणाम की उम्‍मीद कर रही है। भोपाल में आज तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के साथ ही मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी बार प्रदेश की बागडोर अपने हाथों में ली।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे