धारा 370 के नफा-नुकसान पर हो चर्चा : नरेंद्र मोदी



 नरेंद्र मोदी धारा-370
धारा 370 के नफा-नुकसान पर हो चर्चाः मोदी
आईएएनएस | Dec 01, 2013

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू एवं कश्मीर में इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत के सिद्धांत के आधार पर पहलों को आगे बढ़ाएगी जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कल्पना की थी। पार्टी की सख्त लाइन धारा 370 पर भी चर्चा को उन्होंने आमंत्रित किया। मोदी ने कहा कि अगर इस घारा से कश्मीरवासियों को फायदा पहुंचता है तो बीजेपी इसे हटाने की अपनी मांग पर पुनर्वचार करेगा।
जम्मू के एम.ए.स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हम जम्मू एवं कश्मीर के संदर्भ में अपने महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा कल्पना की गई इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की नीति को आगे बढ़ाएंगे। मोदी ने कहा कि धारा 370 का अच्छा या बुरा जो भी परिणाम हुआ उस पर चर्चा होनी चाहिए।
2014 के लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य के लोग जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं उसका कारण कांग्रेस की गलत नीतियां और राजनीति है। मोदी ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के बारे में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नीतियां सही थीं और पंडित जवाहरलाल नेहरू की नीतियां और योजना गलत थी।
मोदी ने कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू की नीतियों के खिलाफ आंदोलन नहीं किया होता तो आज भी राज्य में प्रवेश करने के लिए परमिट लेना होता। मोदी ने रियासत के पूर्व महाराजा हरिसिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में कई सामाजिक सुधार किए। कांग्रेस के जनहितकारी कार्यों के दावों जैसे खाद्य सुरक्षा विधेयक और पंचायती राज के बारे में मोदी ने सवाल किया कि लोगों को इन योजनाओं से कितना फायदा हुआ।
उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की आलोचना करते हुए कहा कि नेशनल कांफ्रेंस कैसे महिलाओं के हितों की सुरक्षा का दावा कर सकती है, जब उसके नेता निजी संबंधों में ऐसा करने में विफल रहे हैं। लेकिन उमर अब्दुल्ला की बहन को भी क्या उनके समान अधिकार है? अब्दुल्ला की बहन सारा पायलट कंपनी मामलों के राज्य मंत्री सचिन पायलट की पत्नी हैं।
------------------------
धारा 370 के बहाने नरेंद्र मोदी ने बोला कांग्रेस पर हमला
01 Dec 2013

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जम्मू की रैली में धारा 370 के बहाने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धारा 370 पर सही चर्चा नहीं हो रही है. देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है.
मोदी ने कहा हमें इस पर विचार करना चाहिए कि धारा 370 की जरूरत है या नहीं. इस पर संसद में बहस होनी चाहिए.

मोदी ने रैली में लोगों से सेपरेट की जगह सुपर स्‍टेट का आह्वान किया.
कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा दिया जाता है.
जम्मू में ललकार रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में कांग्रेस की दोहरी नीति चलती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार सोई हुई है और अब उनके जगने की उम्मीद नहीं है.
जम्मू की इस रैली को बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.
जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम की इस ललकार रैली में नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में लोगों के साथ पक्षपात किया गया.
मोदी की रैली को लेकर जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने भी इस रैली को संबोधित किया.


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....