राष्ट्र प्रथम-सदैव प्रथम, रिफ्लेक्ट करने वाली भावना होनी चाहिए - प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको हमेशा ये याद रखना है कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक है। इसलिए, आपके हर एक्शन, आपकी हर गतिविधि में Nation First, Always First- राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम इसी भावना को रिफ्लेक्ट करने वाली होनी चाहिए। PM Narendra Modi का ट्रेनी IPS अफसरों से संवाद, कहा- युवा लीडरशिप देश को बढ़ाएगी आगे PM Modi Interacts With IPS Probationers: पीएम मोदी ने आईपीएस ट्रेनी से कहा कि नेशन फर्स्ट की पॉलिसी को अपनाएं. कोई भी फैसला लें तो उसमें देशहित का ध्यान जरूर रखें. नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (शनिवार को) ट्रेनी आईपीएस अफसरों (IPS Probationers) से संवाद किया. प्रधानमंत्री ने ट्रेनी आईपीएस अफसरों से कई सवाल पूछे और उनसे सुझाव मांगे. प्रधानमंत्री ने ट्रेनी आईपीएस अफसरों से कहा कि आपकी युवा लीडरशिप देश को आगे बढ़ाएगी. देश के काम आती है अफसरों की पढ़ाई बता दें कि इन आईपीएस अफसरों की ट्रेनिंग सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी, नई दिल्ली में हुई है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि अफसरों की पढ़ाई देश की सेवा में काम आती है. प...