जनसंख्या नियंत्रण : खुशहाली और समृद्धि का रास्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश जन संख्या नीति 2021-2030 जारी की. विश्व जनसंख्या दिवस पर हुए इस कार्यक्रम में योगी ने कहा कि समय-समय पर इस पर चिंता जताई गई कि बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधक हो सकती है. ... फिलहाल उत्तर प्रदेश में प्रजनन दर 2.9 है, सरकार का लक्ष्य है कि इसे कम करके 2.1 तक लाया जाए.
यूपी में नई जनसंख्या नीति जारी, CM योगी बोले- राज्य में प्रजनन दर घटाने की जरूरत
उत्तर प्रदेश में 2021-2030 के लिए नई जनसंख्या नीति जारी हो गई है. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-30 का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.
News Nation Bureau | Edited By : Dalchand Kumar | Updated on: 11 Jul 2021
उत्तर प्रदेश में अब नई जनसंख्या नीति
नीति 2021-2030 के लिए प्रस्तावित
टाइम लाइन पर विपक्ष ने उठाए सवाल
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में 2021-2030 के लिए नई जनसंख्या नीति जारी हो गई है. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-30 का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. इस दौरान सीएम योगी ने दो लाभार्थियों को सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित भी किया. योगी सरकार की इस नई नीति में जनसंख्या नियंत्रण में मदद करने वालों को प्रोत्साहन देने का प्रावधान है.
बड़ी अपडेट्स:-
दो बच्चों के बीच अंतराल होना चाहिए
- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो बच्चों के बीच अंतराल होना चाहिए. दो बच्चों के बीच में अंतर स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है. बच्चों के बीच अंतराल न होने से कुपोषण का खतरा रहता है. जनसंख्या नीति का नया ड्राफ्ट लॉन्च किया गया है, उसे प्रशासन के सभी विभाग तमाम सामाजिक और अन्य संगठनों के साथ मिलकर प्रभावी ढंग से लागू करने में सफल होंगे.
जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता जरूरी
- सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता जरूरी है. इस नीति में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. हमें बढ़ती आबादी के बारे में सोचना होगा. यूपी को और अधिक कोशिश करनी होगी. यूपी में प्रजनन दर घटाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न तबकों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार इस जनसंख्या नीति को लागू करने का काम कर रही है. जनसंख्या नीति का संबंध केवल जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ ही नहीं है, बल्कि हर एक नागरिक के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का रास्ता उसके द्वार तक पहुंचाना भी है.
बढ़ती जनसंख्या आज चिंता का विषय - योगी
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर एक विषय को लेकर चिंता व्यक्त की गई कि बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधक हो सकती है. जनसंख्या नियंत्रण पर पिछले 4 दशकों ने इस पर निरंतर चर्चा चल रही है. जिन देशों और राज्यों ने इसको लेकर कदम उठाए, जो सफल रहे. जनसंख्या नियंत्रण के लिए और कदम उठाने जरूरी हैं.
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर हमला
- केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण देश और वक़्त की ज़रूरत है, अगर उत्तर प्रदेश इस दिशा में जागरूकता के लिए काम कर रहा है तो इसका स्वागत होना चाहिए. एक बार कांग्रेस पार्टी ने भद्दे ढंग से प्रयास किए थे जो फेल हुए लेकिन बेहतर तरीके से लोगों को जागरूक करना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में नई जनसंख्या नीति जारी
- उत्तर प्रदेश में नई जनसंख्या नीति जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई जनसंख्या नीति पेश की है. इस दौरान सीएम योगी ने कई योजनाओं की शुरुआत भी की है.
जनसंख्या नीति पर ओमप्रकाश राजभर ने उठाए सवाल
- जनसंख्या नीति को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि UP सरकार जनसंख्या नीति के तहत वही काम करना चाहती है, जो काम इंदिरा गांधी ने किया था. जनसंख्या कानून लागू करने से पहले लोगों को शिक्षित करना चाहिए. राजभर ने कहा कि सरकार अभी बच्चा पैदा करने पर 6 हज़ार रुपये दे रही है और नसबंदी कराने पर 2 हज़ार दे रही है. आदमी कम पैसे की ओर जाएगा या ज्यादा पैसे की ओर.
जनसंख्या नीति पर सपा सांसद का विवादित बयान
- नई जनसंख्या नीति पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान सामने आया है. सपा सांसद ने कहा कि इस कानून से कोई लाभ नहीं है. यह कानून कुदरत से टकराने वाला होगा.
थोड़ी देर में पेश होगी नई नीति
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी ही देर में नई जनसंख्या नीति पेश करेंगे. फिलहाल कार्यक्रम शुरू हो गया है.
विश्व जनसंख्या दिवस पर योगी आदित्यनाथ का ट्वीट
- विश्व जनसंख्या दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'बढ़ती जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है. समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है. आइए इस विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें.'
क्या है ये नई जनसंख्या नीति? जानिए
उत्तर प्रदेश में 2021-2030 के लिए प्रस्तावित नीति के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जारी गर्भ निरोधक उपायों की सुलभता को बढ़ाया जाएगा और साथ में सुरक्षित गर्भपात की समुचित व्यवस्था देने की कोशिश होगी. वहीं उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से नवजात जन्म दर, मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर को कम करने, नपुंसकता/बांझपन की समस्या के सुलभ समाधान उपलब्ध कराते हुए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयास भी किए जाएंगे. नवीन नीति में वर्ष 2026 तक जन्मदर को प्रति हजार आबादी पर 2.1 तक और 2030 तक 1.9 तक लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें, एक अहम बिंदु 11 से 19 वर्ष के किशोरों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन के अलावा, बुजुर्गों की देखभाल के लिए व्यापक व्यवस्था करना भी है.
नई नीति में आबादी स्थिरीकरण के लिए जागरूकता प्रयासों के क्रम में स्कूलों में हेल्थ क्लब बनाये जाने का अभिनव प्रस्ताव है. साथ ही डिजिटल हेल्थ मिशन की भावनाओं के अनुरूप नवजातों, किशोरों और वृद्धजनों की डिजिटल ट्रैकिंग की व्यवस्था की भी बात है. नई नीति तैयार करते हुए सभी समुदायों में जनसांख्यकीय संतुलन बनाये रखने, उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं की सहज उपलब्धता, समुचित पोषण के माध्यम से मातृ-शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर तक लाने का प्रयास किए गए हैं.
राज्य विधि आयोग द्वारा जारी उत्तर प्रदेश जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण व कल्याण) विधेयक-2021 के जारी ड्राफ्ट में बच्चे दो ही अच्छे की बात प्रमुखता से आई है. प्रस्ताव के मुताबिक परिवार दो ही बच्चों तक सीमित करने वाले जो अभिभावक सरकारी नौकरी में हैं और स्वैच्छिक नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें दो अतिरिक्त इंक्रीमेंट, प्रमोशन, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एंप्लायर कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ाने जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी। दो बच्चों वाले ऐसे दंपती जो सरकारी नौकरी में नहीं हैं, उन्हें भी पानी, बिजली, हाउस टैक्स, होम लोन में छूट व अन्य सुविधाएं देने का प्रस्ताव है. अगर कानून लागू हुआ तो एक साल के भीतर सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों और स्थानीय निकायों में चयनित जनप्रतिनिधियों को शपथपत्र देना होगा कि वह इस नीति का उल्लंघन नहीं करेंगे. नियम टूटने पर निर्वाचन रद्द करने का प्रस्ताव है.
राजनीतिक दलों ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण नीति के मसौदे को सही दिशा में बढ़ाया गया क़दम बताया है.
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि "मुझे लगता है सब इसका स्वागत करेंगे. राजनीति के लिए कोई विरोध भले ही करे."
वहीं, प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि ये प्रयास जनता के हित के लिए है.
उन्होंने कहा, "इस मसौदे पर जनता से सुझाव माँगा गया है. जब ये 19 जुलाई के बाद सरकार के पास आएगा तो हम क़ानून लाएंगे."
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि "बढ़ती जनसंख्या देश के लिए समस्या है, इसमें कोई दो राय नहीं. लेकिन बीजेपी की सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया. अब चुनाव आ गया है तो असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मार्केटिंग इवेंट किया जा रहा है."
वहीं, कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने भी कहा कि ये मुद्दा चुनाव को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें