पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का हिन्दू विरोधी चेहरा, जानवरों के नाम तक में जहरीली सांम्प्रदायिकता Anti Hindutv Mamta
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का हिन्दू विरोधी चेहरा, जानवरों के नाम तक में जहरीली सांम्प्रदायिकता ------------ शेर का नाम ‘अकबर’ और शेरनी का ‘सीता’ : हाईकोर्ट ने कहा- क्या आप पालतू जानवर का नाम मुस्लिम पैगंबर के नाम पर रखेंगे? Feb 22, 2024 नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के सफारी पार्क में एक सिंह (शेर) के जोड़े का नाम ‘अकबर’ और सीता रख दिया गया है जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद् ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इसके अलावा नाम बदलवाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा ख़टखटाया और इसे हिंदू धर्म का अपमान बताते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की। VHP का कहना है कि शेरों का नाम राज्य के वन विभाग ने रखा था। ‘अकबर’ के साथ ‘सीता’ नाम रखना हिंदू धर्म का अपमान है। इस मामले में राज्य के वन अधिकारियों और सफारी पार्क डायरेक्टर को मामले में पक्षकार बनाया गया है। 16 फरवरी को लगाई गई याचिका पर अदालत ने 20 फरवरी को सुनवाई की और कोर्ट ने शेरों के जोड़े का नाम बदलने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने शेरनी का नाम सीता रखने और शेर को अकबर नाम देने को लेकर बंगाल सरकार से जवाब मांगा है। वहीं...