राजस्थान में डबल इंजन सरकार को भारी जनसमर्थन , भाजपा ही उपचुनाव जीतेगी - अरविन्द सिसोदिया

राजस्थान में डबल इंजन सरकार को भारी जनसमर्थन , भाजपा ही उपचुनाव  जीतेगी - अरविन्द सिसोदिया

कोटा kota। भाजपा राजस्थान के कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया ने दावा किया है कि राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अपने सुशासन और विकास के प्रति समर्पण भाव के बल पर जीतेगी । उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता नें साल भर पहले ही प्रदेश से कांग्रेस के कुशासन और कुर्सीयुद्ध को विदा कर दिया है और अब वह वापसी नहीं कर सकते  । 

सिसोदिया ने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में भाजपा डबल इंजन की सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों के बल पर सभी उपचुनाव वाली सीटों को जीतेगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान के विकास और उत्थान के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं । जिससे राजस्थान की भाजपा सरकार जनसमर्थन के बल पर सभी उपचुनाव जीतेगी । 

सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस पूरे  देश में उसकी भारत विरोधी नीतियों के कारण अस्वीकार्यता हो चुकी  है । उसकी बांटो और राजकरो की नीति सब पहचान चुके हैं । राजस्थान की जनता भी उन्हें सबक सिखाने फिरसे आतुर है ।
भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण