राजस्थान में डबल इंजन सरकार को भारी जनसमर्थन , भाजपा ही उपचुनाव जीतेगी - अरविन्द सिसोदिया

राजस्थान में डबल इंजन सरकार को भारी जनसमर्थन , भाजपा ही उपचुनाव  जीतेगी - अरविन्द सिसोदिया

कोटा kota। भाजपा राजस्थान के कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया ने दावा किया है कि राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अपने सुशासन और विकास के प्रति समर्पण भाव के बल पर जीतेगी । उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता नें साल भर पहले ही प्रदेश से कांग्रेस के कुशासन और कुर्सीयुद्ध को विदा कर दिया है और अब वह वापसी नहीं कर सकते  । 

सिसोदिया ने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में भाजपा डबल इंजन की सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों के बल पर सभी उपचुनाव वाली सीटों को जीतेगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान के विकास और उत्थान के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं । जिससे राजस्थान की भाजपा सरकार जनसमर्थन के बल पर सभी उपचुनाव जीतेगी । 

सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस पूरे  देश में उसकी भारत विरोधी नीतियों के कारण अस्वीकार्यता हो चुकी  है । उसकी बांटो और राजकरो की नीति सब पहचान चुके हैं । राजस्थान की जनता भी उन्हें सबक सिखाने फिरसे आतुर है ।
भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

6 दिसंबर : राष्ट्रीय और सांस्कृतिक स्वाभिमान के पुनरोदय का ऐतिहासिक दिन 6 December

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

पत्नी को रोते और बच्चों को बिलखते हुए छोड़ कर निकले थे अयोध्या कारसेवा को - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

रामलला : 27 साल 3 महीने 18 दिन तंबू में किसके कारण ?

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद

शिव-भाव से जीव-सेवा करें : प्रधानमंत्री मोदी : मन की बात

सत्ता का सेमी-फ़ाइनल : 08 दिसंबर 2013 को तय होगी पांच राज्यों की सरकार