मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनमत की मोहर cm rajasthan bhajanlal shrma

चित्र में विधायक महारानी कल्पनादेवी , शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन का मुंह मीठा कराते हुए , मध्य में राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर जी 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनमत की मोहर लगी – ऊर्जाराज्य मंत्री हीरालाल नागर

यह भाजपा की कल्याणकारी नीतियों की विजय है - विधायक श्रीमती कल्पनादेवी
 
डबल इंजन सरकार को राजस्थान की जनता ने भरपूर आर्शीवाद प्रदान किया – जिलाध्यक्ष राकेश जैन 

कोटा 23  । भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा की सीटों में हुई वृद्धि और शानदार विजय पर जश्न मनाया गया इस दौरान भव्य आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण किया गया ।

ज्ञातव्य रहे कि राजस्थान में 5 विधायकों के सांसद बनने और 2 विधायकों के निधन के कारण 7 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में जहां भाजपा को बढ़त मिली है वहीं महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार अत्याधिक बहुमत से पुनः बनने जा रही है । इस अवसर पर कोटा शहर जिला भाजपा ने जी.एम.ए.प्लाजा में जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में आतिशबाजी कर मिठाई बांटी एक दूसरे को बधाई दी एवं मुंह मीठा करवाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर,  विशिष्ट अतिथि विधायक कल्पनादेवी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने की ।

मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने  कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की लोककल्याणकारी नीतियों को यह भारी जनसमर्थन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी तक ही सीमित रहती है जबकि भाजपा जनता से जुड़े विषयों पर जमीनी स्तर पर जाकर काम करती है। 

विधायक लाडपुरा श्रीमति कल्पना देवी ने कहा कि यह भाजपा विचारधारा और उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के खरे उतरने का परिणाम है । उन्होंने कहा कि सकारात्म परिणाम जनसेवा के लिए नई ऊर्जा भरते हैं । हम जनसेवा की प्राथमिकता के प्रति संकल्पित हैं ।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन नें कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी की शानदार विजय से पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं को गौरवान्वित और उत्साहित किया है । यह प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रप्रथम के संकल्प और लोक कल्याणकारी नीतियों एव विकसित भारत के लक्ष्य को व्यापक जन समर्थन है।

जैन ने कहा कि राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया है अपनी संख्या बल को बढ़ाया है, जो कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को  जन समर्थन है । जैन ने कहा कि राजस्थान की सीटो के  उपचुनाव पूर्व में  भारतीय जनता पार्टी की सिर्फ एक सीट थी जबकि कांग्रेस की चार सीटें थीं । भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सीटों को बढ़ाया  है और कांग्रेस ने अपनी सीटों को गंवाया है।जो इस बात का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में जन समर्थन और विश्वास बड़ा है । 

जैन ने कहा कि चुनाव परिणामों से पार्टी को  सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया है , कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह प्रवाहित हुआ है । इससे हम दोगुनी ताकत से जनता की सेवा करेंगे ।

भाजपा मीडिया संपर्क प्रदेश विभाग सह संयोजक अरविंद सिसोदिया बताया कि बैठक में मुख्यरूप से गुर्जर गोड़ महासभा प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश सोशल  मीडिया प्रभारी मयंक सेठी , सक्रिय सदस्यता अभियान जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तोड़ा, सदस्यता अभियान जिला संयोजक इंद्रमल जैन , जिला महामंत्री चन्द्रशेखर नरवाल , जिला उपाध्यक्ष देबू राही , जिला मंत्री जयदेव सुखेजा, जिला मंत्री रेखा खेलवाल, सदस्यता अभियान के सह संयोजक शेलेन्द्र ऋषि, महावीर नायक ( बिल्लू ), सत्यनारायण शर्मा स्टेशन, मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा, दिनेश शर्मा गुड्डू, धर्मेंद्र सिंह हाड़ा, रविन्द्र सिंह हाडा, पंकज वातस्य , महिला मोर्चा जिला महामंत्री पूनम जैन, युवा मोर्चा महामंत्री नरेन्द्र मेधवाल, पूर्व जिला मंत्री अशोक जैन , रोहित चंदेल, प्रदीप राठोर , मोनी शारदा, अंजनी राजपूत, ओमप्रकाश साहू, कृष्ण मुरारी सामरिया , प्रियंका गोत्तम, ऋतू सक्सेना सहित आदि प्रमुख रूप से मोजूद थे |

भवदीय 

राकेश जैन 
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष 
9829035514

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

गणपति गजानंद भगवान ganpti gjanand bhagvan

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303

God exists and He is everything - Arvind Sisodia

भारत अखंड और हिंदू राष्ट्र है - परमपूज्य डॉ. मोहन भागवत जी

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणात्मक विचार