भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया


भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

कोटा 12 नवंबर । भाजपा कोटा संभाग के संभाग संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें राजस्थान उपचुनावों में भाजपा के पक्ष में वोटिंग का आव्हान करते हुए कहा है कि देश को बांटने वालों को अपने वोट की चोट से सबक सिखाएँ ।

सिसोदिया ने कहा है कि कांग्रेस  ने हमेशा ही भारत का बुरा किया है, भारतीय सँस्कृति से भेदभावपूर्ण अन्याय किया है , कांग्रेस को न भारत में राजनीति करने का नैतिक अधिकार है न उन्हें वोट मांगने का नैतिक अधिकार है ।

सिसोदिया ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व लगातार भारत की अखंडता का अपमान करती रही है वे लगातार भारत के विकास और सुशासन में अड़ंगेबाजी कर रहे है, जबकि जनता नें लगातार तीन चुनावों से उन्हें  दहाई के दो अंकों में समेट रखा है । 
उन्होंने कहा कि राजस्थान के जनमानस नें लगातार कांग्रेस को शिकस्त दी है, उन्हें राजस्थान की सत्ता की गद्दी से उतार दिया है और उन उपचुनावों में भी वे उसे सबक सिखाने आतुर हैं । चुनाव परिणाम के दिन कांग्रेस को समाज बांटो अभियान की सजा जनता सुना देगी ।

भवदीय

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सर्वप्रथम 27 दिसम्बर 1911 को गाया गया था राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय है jan-gan-man

गणगौर तीज शिव-पार्वती का पूजन gangour teej

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस होते तो विभाजन नहीं होता - अरविन्द सिसौदिया Netaji Subhas Chandra Bose

आजादी नेताजी सुभाषचंद बोस की आजाद हिंद फौज के कारण

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

नेताजी सुभाषचंद्र बोस,भारत के प्रथम स्वाधीन राष्ट्राध्यक्ष थे : इन्द्रेशजी