भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया


भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

कोटा 12 नवंबर । भाजपा कोटा संभाग के संभाग संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें राजस्थान उपचुनावों में भाजपा के पक्ष में वोटिंग का आव्हान करते हुए कहा है कि देश को बांटने वालों को अपने वोट की चोट से सबक सिखाएँ ।

सिसोदिया ने कहा है कि कांग्रेस  ने हमेशा ही भारत का बुरा किया है, भारतीय सँस्कृति से भेदभावपूर्ण अन्याय किया है , कांग्रेस को न भारत में राजनीति करने का नैतिक अधिकार है न उन्हें वोट मांगने का नैतिक अधिकार है ।

सिसोदिया ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व लगातार भारत की अखंडता का अपमान करती रही है वे लगातार भारत के विकास और सुशासन में अड़ंगेबाजी कर रहे है, जबकि जनता नें लगातार तीन चुनावों से उन्हें  दहाई के दो अंकों में समेट रखा है । 
उन्होंने कहा कि राजस्थान के जनमानस नें लगातार कांग्रेस को शिकस्त दी है, उन्हें राजस्थान की सत्ता की गद्दी से उतार दिया है और उन उपचुनावों में भी वे उसे सबक सिखाने आतुर हैं । चुनाव परिणाम के दिन कांग्रेस को समाज बांटो अभियान की सजा जनता सुना देगी ।

भवदीय

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'

विपक्ष का एजेंडा अवैध घुसपैठियों के नाम जुड़वाने के लिये चुनाव आयोग को डराना धमकाना - अरविन्द सिसोदिया

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी देश के अधिकारों को विदेशियों के हाथों में सौंपना चाहते हैं - धर्मेंद्र प्रधान

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो