भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया


भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

कोटा 12 नवंबर । भाजपा कोटा संभाग के संभाग संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें राजस्थान उपचुनावों में भाजपा के पक्ष में वोटिंग का आव्हान करते हुए कहा है कि देश को बांटने वालों को अपने वोट की चोट से सबक सिखाएँ ।

सिसोदिया ने कहा है कि कांग्रेस  ने हमेशा ही भारत का बुरा किया है, भारतीय सँस्कृति से भेदभावपूर्ण अन्याय किया है , कांग्रेस को न भारत में राजनीति करने का नैतिक अधिकार है न उन्हें वोट मांगने का नैतिक अधिकार है ।

सिसोदिया ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व लगातार भारत की अखंडता का अपमान करती रही है वे लगातार भारत के विकास और सुशासन में अड़ंगेबाजी कर रहे है, जबकि जनता नें लगातार तीन चुनावों से उन्हें  दहाई के दो अंकों में समेट रखा है । 
उन्होंने कहा कि राजस्थान के जनमानस नें लगातार कांग्रेस को शिकस्त दी है, उन्हें राजस्थान की सत्ता की गद्दी से उतार दिया है और उन उपचुनावों में भी वे उसे सबक सिखाने आतुर हैं । चुनाव परिणाम के दिन कांग्रेस को समाज बांटो अभियान की सजा जनता सुना देगी ।

भवदीय

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

गोरक्षा आंदोलन : गोपाष्टमी के दिन इंदिरा गांधी ने चलवा दी थीं संतों पर गोलियां

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

एआई तकनीकी से न्यायपालिका, कार्यों को जल्द निबटा सकेगी - अरविन्द सिसोदिया

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi