राहुल अमेरिका के साथ और भारत के विरुद्ध क्यों - अरविन्द सिसोदिया

2002 से मोदी की छवि खराब करने की कोशिश, संसद सत्र से पहले कर रही नाटक... राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने मोदी पर अडानी को संरक्षण देने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस लंबे समय से मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।

Edited Byअनुभव शाक्य | भाषा 21 Nov 2024,

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरा
  • बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के आरोपों पर किया पलटवार
  • बीजेपी ने कहा कि मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही कांग्रेस 
Sambit patra
नई दिल्ली: उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अडानी को संरक्षण दे रहे है और अपराध में संलिप्त हैं। राहुल के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के प्रयासों का हिस्सा करार दिया।
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए साफ किया कि जहां तक अडानी ग्रुप के खिलाफ आरोपों का सवाल है, तो यह कंपनी पर है कि वह स्पष्टीकरण जारी करके अपना बचाव करे। प्रधानमंत्री और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ राहुल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पात्रा ने कहा, 'कानून अपना काम करेगा।'

कांग्रेस मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और कांग्रेस 2002 से मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं हुए और जिस दिन विपक्षी दल उन पर हमला कर रहा है, उसी दिन प्रधानमंत्री को विदेश में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला है।


गौरतलब है कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि विपक्ष अडानी के साथ मोदी की कथित निकटता को लेकर मोदी की विश्वसनीयता को खत्म करने में सफल रहा है।

'कांग्रेस अडानी की कंपनी में क्यों कर रही निवेश'

कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के शासन वाले कई राज्यों में अडानी ग्रुप के निवेश का हवाला देते हुए, पात्रा ने कहा कि ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के दौरान 25 हजार करोड़ रुपये और 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप ने डीएमके शासित तमिलनाडु में 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था और हाल ही में कौशल विकास फाउंडेशन के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को 100 करोड़ रुपये का दान दिया था। पात्रा ने कहा कि अगर अडानी भ्रष्ट हैं, तो कांग्रेस सरकारें उनकी कंपनी को निवेश क्यों करने दे रही हैं।

क्या है पूरा मामला?

अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी पर भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए 25 करोड़ डॉलर यानी लगभग 2,100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि दी गई रिश्वत की जानकारी अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छिपाई गई, जिनसे अडानी ग्रुप ने 12 गीगावाट सोलर एनर्जी की आपूर्ति करने वाले प्रोजेक्ट लिए अरबों डॉलर जुटाए थे। अमेरिकी कानून अपने निवेशकों या बाजारों से जुड़े विदेशों में भ्रष्टाचार के आरोपों को आगे बढ़ाने की अनुमति देता है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने आरोपों को खारिज किया है।

'कांग्रेस भारत की मजबूत इकॉनमी बर्दाश्त नहीं कर सकती'

पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मोदी के प्रधानमंत्री रहते भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भारत अब तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर तरह के आरोप लगाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं और गुरुवार को भी शेयर बाजार में गिरावट के कारण 2.5 करोड़ से अधिक निवेशकों ने अपना काफी पैसा गंवा दिया।

'राहुल कानूनी पहलुओं को नहीं समझते'

बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल ने राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार और कोविड टीकों के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था। पात्रा ने राहुल के इस दावे पर भी आपत्ति जताई कि उनकी पार्टी को न्यायपालिका का काम भी करना है। उन्होंने कहा कि यह अदालत की अवमानना है। उन्होंने कहा कि राहुल किसी मुद्दे से जुड़े कानूनी और तकनीकी पहलुओं को नहीं समझते और केवल कुछ सलाहकारों की बताई गईं बातों को दोहराते हैं।

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल अब 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर नाटक शुरू करेंगे और कार्यवाही को बाधित करने व अर्थव्यवस्था को निशाना बनाने की कोशिश करेंगे।

-------------
 BJP press conference US security and exchange commission gautam adani congress rahul gandhi statement

अडानी पर आर-पार! बीजेपी बोली- राहुल गांधी की वजह से करोड़ों लोगों को नुकसान

अमेरिका के SEC के आरोपों के बाद बीजेपी-कांग्रेस के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. राहुल गांधी ने अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी के निवेश पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज सुबह 4 बजे से इनका (राहुल गांधी) सारा स्ट्रक्चर इंडिया का मार्केट गिराने में लगा हुआ था.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

अरबपति गौतम अडानी पर अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन के आरोप के बाद देश में सियासी पारा बढ़ गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है. राहुल ने कहा कि गौतम अडानी ने घोटाला किया है और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. राहुल के हमले का बीजेपी ने जवाब दिया है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल किया कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही वहां गौतम अडानी ने निवेश किया. राहुल जी जवाब दें कि आपकी सरकारों ने क्यों मदद ली.

संबित पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार थी. आंध्र प्रदेश में YSRCP की सरकार थी, तमिलनाडु में स्टालिन की सरकार थी, ओडिशा में नवीन पटनायक की सरकार थी…वहां अडानी ने निवेश किया. अगर अडानी भ्रष्ट हैं तो मदद क्यों ली गई.

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जब पीएम मोदी की क्रेडिबिलिटी खत्म होने की बात कर रहे थे तब मोदी जी दूसरे देश के हाईएस्ट सिविलियन अवॉर्ड ले रहे थे. राहुल गांधी आप स्ट्रक्चर की बात कर रहे थे. आपका स्ट्रक्चर जॉर्ज सोरोस है. ये सभी जानते हैं.

उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि अडानी के पीछे पीएम मोदी हैं तो भूपेश बघेल के समय छत्तीसगढ़ में क्यों 25000 करोड़ का निवेश किया. राजस्थान में अशोक गहलोत ने 65000 करोड़ का निवेश क्यों किया था.. कर्नाटक में आपकी सरकार ने 1 लाख करोड़ का निवेश का वादा क्यों किया था. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 100 डोनेशन क्यों लिया अपने संगठन के लिए. हम आपसे कहते हैं आप इन सब मुद्दों को लेकर कोर्ट जाइए.

कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और अडानी के बीच निकटता का आरोप लगाते रहे हैं और दावा करते रहे हैं कि बंदरगाह से लेकर ऊर्जा तक के क्षेत्रों में इस समूह को बीजेपी सरकार से अनुचित लाभ मिला है.

अडानी पर क्या आरोप?

दरअसल अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए. इस कथित योजना के तहत 2020 से 2024 तक 25 करोड़ डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई.

अडानी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई. अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडानीऔर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे विनीत जैन शामिल हैं।

-----

Rahul Gandhi News: गौतम अडानी को तुरंत गिरफ्तार करने की जरूरत- राहुल गांधी
Need to arrest gautam adani immediately Rahul Gandhi news in hindi
 Need to arrest gautam adani immediately Rahul Gandhi news in hindi

राहुल गांधी ने कहा, "यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों में कानून तोड़ा है।

Rahul Gandhi News In Hindi: उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी दावा किया कि गौतम अडानी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके संपर्क में हैं।

राहुल गांधी ने कहा, "यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों में कानून तोड़ा है। मुझे आश्चर्य है कि अडानी खुलेआम क्यों घूम रहे हैं, जबकि कई मामलों में मुख्यमंत्रियों को भी गिरफ्तार किया गया है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अडानी को संरक्षण दे रहे हैं और अडानी के साथ अपराध में शामिल हैं।

राहुल गांधी ने कहा, "अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जांच की जानी चाहिए और पूछताछ की जानी चाहिए। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जानी चाहिए।"

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी दावा किया कि मामले की जांच के बाद अंततः प्रधानमंत्री का नाम सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करता रहेगा।

अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर सौर ऊर्जा अनुबंध जीतने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इस कथित योजना के तहत 2020 से 2024 तक 250 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई।

अडानी पर भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के लिए अनुबंध और फंडिंग हासिल करने के लिए भारी रिश्वत देने और इसे अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप है। अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं उनमें उनके भतीजे सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत जैन शामिल हैं।




टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

भाजपा शहर जिला कोटा के सभी 14 मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष घोषित किये

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

केंसर का बचाव : आयुर्वेद से ....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

भारतीय संस्कृति का ज्ञान सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वप्रथम - अरविन्द सिसोदिया bhartiy sanskrti sarvochch

किसानों की चिंता पर ध्यान देनें के लिए धन्यवाद मोदीजी - अरविन्द सिसोदिया kisan hitkari modiji

कैंसर पैदा करने वाले तत्व हैं , विदेशी शीतल पेय

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन बोर्ड की स्थापना हो - अरविन्द सिसोदिया

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग