प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज
उमड़ा हिंदू जन सैलाब, अद्भुत और ऐतिहासिक शोभायात्रा और विराट मातृशक्ति नें मंगल कलशो के साथ नया इतिहास रचा प्रत्येक हिंदू कम से कम 65 दिन देश को दें, समाजहित में जनसंख्या वृद्धि करे - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज कुंभ का प्रतिबिंब आज कोटा में हिंदू शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा में देखने को मिला है - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज प्रत्येक हिन्दू व्यक्ति को योद्धा बनना होगा - साध्वी सत्यप्रिया गिरी जी संतों नें दी प्रेरणा, हिंदू एकता से हिंदू दिव्यता होगी समरसता का संदेश श्रीनाथपुरम स्टेडियम संपन्न हुई हिंदू धर्म सभा में मंचस्थ रहे उत्तम स्वामीजी महाराज का स्वागत बाल्मीकी के समाज के स्वामी रामप्रसाद जी महाराज एन धर्मपत्नी शांता देवी सहित सपत्निक अभिनंदन किया, वहीं साध्वी सत्यप्रिया गिरी दीदी का स्वागत घूमन्तु समाज के गड़रिया लोहार देवीलाल और उनकी पत्नी दूना बाई ने सपत्निक अभिनंदन किया। धर्मसभा में धर्म प्रेरणा..... धर्मसभा के मुख्य वक्ता महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज ने कहा कि " कुंभ का प्रतिबिंब आज कोटा में हिंदू शोभा ...