संदेश

करौली कर्फ्यू लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस आधुनिक मुस्लिम लीग है - तेजस्वी सूर्या Congress is the modern Muslim League - Tejashwi Surya

चित्र
कांग्रेस आधुनिक मुस्लिम लीग है  -  तेजस्वी सूर्या  Congress is the modern Muslim League  - Tejashwi Surya         भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष  तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मैं अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि यह अफगानिस्तान नहीं है. हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का नागरिक जैसा व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस आधुनिक मुस्लिम लीग है. जो काम मुस्लिम लीग करती थी वो आज राहुल गांधी, अशोक गहलोत जैसे लोग कर रहे हैं. कांग्रेस आधुनिक मुस्लिम लीग है -  तेजस्वी सूर्या  Congress is the modern Muslim League - Tejashwi Surya 13 अप्रैल 2022 राजस्थान के करौली जिला मुख्यालय पर, हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निकाली गई भगवा रैली पर सुनियोजित तरीके से पथराव,आगजनी एवं हिंसा के मामले में अब तक पुलिस द्वारा 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आरोप यह है कि पीडित हिन्दू समुदाय के लोगों को ही परेशान किया जा रहा है। जबकि अपराधी तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही से प्रशासन किनारा कर चुका है। यह सब राजस्थान की...