संदेश

गाजा पट्टी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमास के पीछे कौन कौन , यह सामनें आना चाहिए - अरविन्द सिसौदिया

चित्र
हमास के पीछे कौन कौन , यह सामनें आना चाहिए - अरविन्द सिसौदिया  terrorist attacks in Israel में जो एक बात समझा कि इजराईल नें कुछ इस्लामिक देशों के प्रति प्रेम बड़ाया और सावधानी पर से नजर हटाली.... उनकी यही भूल इजराईल पर हमास के बड़े हमले की सफलता का कारण बन गईं....! यह पूरी दुनिया को समझना है कि आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद है... इसका एक मात्र इलाज युद्ध है... प्रहार है... परास्त किया जाना है। विशेष कर भारत को तो सावधान रहना ही होगा..। सावधानी हटी दुर्घटना घटी। मूलरूप से हमास आतंकी संगठन मात्र नहीं है बल्कि उसे विश्व के कई बडे देशों का बडा आर्थिक एवं सैन्य सहयोग मिल रहा है। वह लेबिल के रूप में हमास है, उसको आगे रख कर सम्पन्न मुस्लिम देश और विश्व राजनीति में कई मानवता के खलनायक अपने अपने हितों के लिए सक्रीय हैं। असल में हमास के पीछे से जो सक्रीय हैं, उनके चेहरे बेनकाव होनें चाहिये। क्यों कि कुछ ही मिनटों में 5000 मिसाईलें दाग देना किसी आतंकी संगठन का नहीं बल्कि कुछ देशों का अघोषित संयुक्त हमला है। इजराईल की तमाम सिक्यूरिटी फैल होना बताता है कि इजराईल के सिक्यूरिटी सिस्ब्म को संभवतः हैग कर लिय...