संदेश

Kashmiri Islamic expansionism लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चुन चुन कर कश्मीरी पंडितों के निष्कासन के लिए कश्मीरी इस्लामिक विस्तारवाद ही जिम्मेवार

चित्र
  Kashmiri Islamic expansionism is responsible for the selective expulsion of Kashmiri Pandits  चुन चुन कर कश्मीरी पंडितों के निष्कासन के लिए कश्मीरी  इस्लामिक विस्तारवाद ही जिम्मेवार   कश्मीरी पंडितों के पक्ष में भारत के कांग्रेस , जनता दल सहित अधिकांश राजनैतिक दल इसलिये नहीं बोले कि उन्हे मुस्लिम वोट बैंक खोनें का डर था । वोट बैंक के लिये हिन्दू मामलों में चुप रहने या उसका विरोध करनें की यह राजनीति कमोवेश पूरे भारत में देखने को मिलती है। गोधरा काण्ड में भी उन दलों का स्टेंण्ड मुस्लिम वोट बैंक के बचाव के लिये ही रहा । दुर्भाग्यवश मुस्लिम वोट बैंक और आतंकवाद को भी एक दूसरे में मिक्स कर दिया गया । हिन्दू पर अत्याचार और हिन्दू को चुप रखनें के लिये हिन्दू को ही दबानें का काम कई दसकों से चलता रहा है । जिससे देश अब मुक्त हो रहा है । कांग्रेस के देश व्यापी सफाये का एक बडा कारण यह फैक्टर भी है।   Most of the political parties of India including Congress, Janata Dal did not speak in favor of Kashmiri Pandits because they were afraid of losing the Muslim vote bank. This...