हिन्दुओं का मनोबल तोड़ने की साजिश - भागवत


- अरविन्द सीसोदिया 
 संघ का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और धरना
 बुधवार, १० नवंबर २०१० | देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  का नाम आतंकवाद के साथ जोड़ने की सुनियोजित साजिश चलाए जाने का दावा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित ‍किये । संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दुओं का मनोबल तोड़ने की साजिश रची जा रही है। लखनऊ में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सरसंघचालक मोहन भागवत ने संगठन का नाम आतंकवाद के साथ जोड़े जाने की कोशिशों को hindoo समाज का मनोबल तोड़ने की एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा कि इन तमाम आरोपों के बीच संघ, कानून और जनता की नजर में और प्रखर होकर निकलेगा।
  सरसंघचालक ने आतंकवाद से जुड़ी कुछ घटनाओं के मामले में हिरासत में लिए गए लोगों को संघ से जोड़ने के प्रयासों की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि संघ अब ऐसे प्रयासों पर चुप नहीं रहेगा। संघ प्रमुख ने कहा कि जब-जब दिल्ली की सत्ता डोलने लगती है तब-तब संघ पर हमला किया जाता है। आज फिर उन्हीं हालात में छलकपट से संघ के साथ आतंकवादी शब्द चिपकाने की कोशिश की जा रही है। अजमेर में हुए विस्फोटों में संघ के पदाधिकारी इन्द्रेश का नाम जोड़े जाने की घटना का उल्लेख करते हुए भागवत ने कहा कि अब हम खामोश रहने वाले नहीं हैं, हमने फैसला किया है कि हम जनता के बीच जाएँगे और उन्हें पूरी सच्चाई से अवगत करायेंगे। लड़ाई अदालत में भी लड़ी जाएगी।
     देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में लखनऊ में जहाँ सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वयं मोर्चा संभाला वहींहैदराबाद में भैयाजी जोशी और भोपाल में केएस सुदर्शन ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।दिल्ली में यह विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर समेत पाँच स्थानों पर आयोजित किया गया, जहाँ संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी, राम माधव और विहिप नेता अशोक सिंघल समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए। नई दिल्ली में संघ प्रचारक राम माधव ने कहा कि आतंकवाद और हिन्दुत्व विपरीत धाराएँ हैं और कभी भी इन्हें एक-दूसरे से नहीं जोड़ा जा सकता है। यह भारत में हिन्दुओं को कमजोर करने का बड़ा दुष्प्रचार है।


नई दिल्ली. (११ नवम्बर २०१० ) वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आतंकी हमलों के मामलों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को फंसाने में लगी है। वह इसके लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। आडवाणी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में ये विचार जताए। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। वह लोगों का ध्यान बंटाने के लिए संघ को आतंकी मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों व उससे जुड़े राजनीतिक संगठनों एवं और समाजसेवियों की छवि बिगाड़ने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। सीबीआई ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। वह सरकार के हाथों कठपुतली बन गई है। उन्होंने पार्टी सांसदों से कहा कि वे २जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ गेम्स और आदर्श सोसायटी घोटालों के मामलों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग करें।

खन्ना . भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि आरएसएस संघ देश भक्ति का प्रतीक है। संघ ने कभी ऐसी गतिविधियों में सहयोग नहीं दिया, जिससे देश की प्रतिष्ठा को नुकसान हो। भाजपा के जिलाध्यक्ष देहाती संजीव धमीजा ने कहा कि यूपीए द्वारा संघ के प्रचारकों के खिलाफ दिए जा रहे बयान निंदनीय हैं। उन्हें इस बात की जरा भी जानकारी नहीं है कि कौन सी संस्था देश हित में काम कर रही है और कौन सी देश विरोधी है? उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेसी नेता मुस्लिम वोट हासिल करने के लालच में संघ पर आरोप लगा रहे हैं। उनकी इस साजिश को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।





अजमेर - हिन्दुत्व के नाम पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। संघ ने सरकार पर अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों की राजनीति के लिए हिन्दुत्व विरोधी कार्य करने और संघ को बदनाम करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट का घेराव किया। आरएसएस ने साफ किया है कि यदि सरकार ने हिन्दुत्व विरोधी और संघ को बदनाम करने की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया तो देश का हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा। राष्ट्रीय स्तर पर जनजागरण और आंदोलन किए जाएंगे।



हिंदू आतंकवाद के आरोपों के खिलाफ संघ का देशव्यापी प्रदर्शन




नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी गतिवधियों से जो़डने के ""राजनीतिक षड्यंत्र"" के विरोध में संघ के स्वयंसेवकों ने बुधवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन किए।
संघ के प्रवक्ता राम माधव ने आईएएनएस से कहा कि विभिन्न प्रदेशों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किए गए हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लखनऊ में प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया वहीं सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित किया।
नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सत्ता पक्ष और भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की बैठक आज बिना किसी कामकाज के एक बार के स्थगन के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
गंगा सिंह (चीन )
-- यह भारत में हिन्दुओं को कमजोर करने का बड़ा दुष्प्रचार है।
 महेंद्र -- हा क्यों कि इसका सीधा फायदा कोंग्रेस को होगा जिससें कांग्रेस का वोट बैंक मजबूत होगा जिससे उसे आने वाले चुनावों में फायदा हो
 मोहन पत्रे - अन्य मजहब के वोट पाने के लिए काँग्रेस और तथाकथित सेकुलर दल हमेशा हिंदू संगठन, और हिंदुत्व के पक्षमें कम करने वाले आरएसएस, हिंदुमहासभा, आर्यसमाज, रामकृष्ण मिशन, जैसे संगठनों को बदनाम करने की कोशिश करते रहते है | जैसे देश विभाजन के बाद करोड़ों विस्थापित हिंदुओं की दुर्दशा देख कर हिंदू संघ के साथ जुड़ने लगा था उससे भयभीत काँग्रेस ने गाँधी हत्या के असत्य आरोप लगा कर संघ पर प्रतिबंध लगाया था | न्यायालय ने संघ के नेताओं और स्वातंत्र्यवीर सावरकर के ऊपर आरोप असत्य होने के कारण उन्हें मुक्त कर दिया | अब रामजन्मभूमि फैसले से हिंदू फिर संघ के साथ जुड़ने लगा तो फिर असत्य आरोपों का सिलसिला शुरू हुआ है | खुलेआम राष्ट्रद्रोह की बात करने वालों को माफ कर संतो और देशभक्तो को प्रताड़ित किया जा रहा है | हिंदुओं का मनोबल विदेशी कभी तोड़ नही पाएँगे | राजपूतों के जौहर, सिख गुरुओं के बलिदान, मराठों के विजय अभियान और गीता का अमृतपान हिंदू मनोबल को कभी टूटने नहीं देगा |
एन पी गुप्ता -- यदि इसे साज़िश माना जाय तो यह कहना भी उपयुक्त होगा कि इस साज़िश में सत्ता की खातिर वोट की गंदी राजनीति करने वाले हिंदू राजनीतिज्ञ ही अधिक संख्या में शामिल है और यह भी सत्य है कि इस प्रकार के बेहूदा आरोप सिर्फ़ भारत जैसे उदारवादी विशाल प्रजातांत्रिक देश में सम्विधान की धज्जियाँ उड़ानें वाले तथा सम्विधान की भावना के विरूद्ध कार्य करने वाले व सत्ता के स्वार्थ में डूबे नेता ही लगा सकते है | वास्तविकता तो यह है कि आतंकवाद को संरक्षण देकर देश को खंडित करने का प्रयास करने वाले लोगो का साथ देकर ये लोग देश के रक्षक बन गए है और सम्विधान की मर्यादा में रहकर अपने ही देश में रहकर देश को खंडित करने वालो से देश के स्वाभिमान की रक्षा करने वाले संघ का नाम आतंकवाद से जोड़ा जाने को इस देश का दुर्भाग्य ही समझा जाना चाहिए | 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग