कांग्रेस वालों, अब तो गिरिफ्तर करो गद्दारों को...!



हुर्रियत नेता  गिलानी और 
लेखिका अरुंधतिरॉय 
राजद्रोह गिरिफ्तर क्यों नहीं .....?
- अरविन्द सीसोदिया 

  हजारों लाखों सालों से कश्मीर और अफगानिस्तान का क्षैत्र बिना किसी विवाद के भारतीय था और है .., ये विवाद तो बदनीयत से पाकिस्तानियों ने खड़ा किया है सच यह है कि पाकिस्तान भी भारतीय हिस्सा है जिसे ब्रिटेन ने बदनीयती से भारत से अलग किया है ...!! ब्रिटेन इस देश पर हमलावर था उसे इस देश को बांटने का क्या हक़ था...? यह देश उनके बाप - दादों की जायदात  थोड़े ही थी जो अपने ब्रिटेन  में कानून बना कर इसे बाँट दिया ...! ख़ैर यह तो हमारे नेताओं की भी कमजोरी थी कि उन्हें विभाजन मंजूर था...!! मगर अब तो देश में अपना कानून है अपना राज है .., अब भी विभाजनकारी ताकतें सक्रीय क्यों हैं ...? उन्हें जेल में डालने की ताकत आपके पास है फिर भी आप उन्हें गिरिफ्तार क्यों नहीं करते...!  संघ जैसे देशभक्तों के कार्यालयों पर जाकर उन्हें प्रताड़ित करने की फुरशत तो आपको है !! अब तो सुरक्षा परिषद ने भी कश्मीर को विवादित क्षेत्र से बाहर कर दिया  है !! अब तो उन्हें गिरिफ्तर करो जो कश्मीर को भारत का हिस्सा बताने से इंकार कर रहे थे !!    

         ब्रिटेन नवंबर महीने के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है. परिषद में सुधार कार्यक्रम पर सालाना बहस के दौरान सुलझाए जाने वाले विवादों की सूची में कश्मीर का जिक्र नहीं था. इस पर पाकिस्तान ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत हुसैन बी सियाल ने महासभा की बैठक में कहा, "सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के तौर पर ब्रिटेन की ओर से पेश की गई सूची में जम्मू कश्मीर का दुनिया भर के अनसुलझे विवादों  में कहीं कोई जिक्र ही नहीं है. हम समझते हैं कि यह एक बड़ी भूल है. क्योंकि सुरक्षा परिषद के एजेंडे में जम्मू कश्मीर सबसे विवादित मुद्दों में से एक है."



--- नई दिल्ली.पटियाला हाउस अदालत ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी और लेखिका अरुंधति रॉय के विरुद्ध राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग को लेकर दाखिल शिकायत पर अपनी रिपोर्ट पेश करे। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नवीता कुमारी बाघा की अदालत में आदित्य राज कौशल ने गिलानी और अरुंधति के कथित भारत विरोधी बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने संबंधित थाने के एसएचओ को आदेश दिए है कि वह 16 नवंबर तक स्टेटस रिपोर्ट उनके समक्ष पेश करे। कौशल की ओर से सीआरपीसी की धारा 153 (3) के तहत अपनी शिकायत दर्ज करते हुए सैय्यद अली शाह गिलानी और अरुंधति रॉय आईपीसी की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) एक्ट, राजद्रोह के साथ काम करने, वैमन्स्यता को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं से खेलने और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के तहत शिकायत दाखिल की गई थी।  
    कांग्रेस वालों हिन्दुओं के पीछे तो हाथ धो कर पद जाते हो.., इनमें एक मुस्लमान है और ईसाई पुत्री है सो चुप हो...!!  

टिप्पणियाँ

  1. arvind bhayi bhut bhut achchi post he lekin zraa zyaada gusse men likh dali he , sara desh is vichaar ke saath he deh men kongres ho ya fir koi bhi parti ho sbhi aek hi theli ke chtte btte hen acche insaan sbhi partiyon men hen lekin bhut km hen bure insaan sbhi partiyon men hen lekin adhiktm hen mubark ho dev uthni gyars kl se to shadiyon men mze loge jnaab. akhtar khan akela kota rajsthan

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan